35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मरीजों में मोतियाबिंद व 27 मरीज कम रोशनी के मिले

10 मरीजों में मोतियाबिंद व 27 मरीज कम रोशनी के मिलेकश्यप मेमोरियल हॉस्पिटल में जांच शिविरतसवीर है सिटी मेरांची. कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में 16 व 17 नवंबर को नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित की गयी. इसमें मरीजों के अांखों के पर्दे की जांच की गयी. साथ ही ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांच […]

10 मरीजों में मोतियाबिंद व 27 मरीज कम रोशनी के मिलेकश्यप मेमोरियल हॉस्पिटल में जांच शिविरतसवीर है सिटी मेरांची. कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में 16 व 17 नवंबर को नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित की गयी. इसमें मरीजों के अांखों के पर्दे की जांच की गयी. साथ ही ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांच हुई. शिविर के दौरान जिन मरीजों के आंखों के पर्दे की विशिष्ट जांच की जरूरत पायी गयी, उन्हें जांच में 30 प्रतिशत की छूट भी दी गयी. शिविर में 140 मरीजों की जांच हुई. इनमें 10 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया. वहीं 27 मरीजों में रोशनी की कमी पायी गयी. 14.3 प्रतिशत मरीज नॉन प्रोलिफरेटिव डायबिटीज रेटिनोपैथी से ग्रसित पाये गये. 2.6 प्रतिशत मरीजों में किडनी की समस्या पायी गयी. इसके अलावा 3.6 प्रतिशत मरीज हर्ट की समस्या से ग्रसित पाये गये. यह शिविर कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, ऑल इंडिया ऑप्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी व वीमेन डॉक्टर्स विंग झारखंड आइएमए की ओर से आयोजित की गयी थी. इसके अलावा डायबिटिक रेटिनोपैथी से होनेवाली दृष्टिहीनता की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया है. इसका समापन 17 नवंबर को हो गया. क्या कहता है शोध10 करोड़ से ज्यादा शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत में सात करोड़ लोग डायबिटिज से पीड़ित हैं. 35 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में शहर के पांच में एक और गांव में आठ में एक व्यक्ति को यह रोग प्रभावित करता है. भारत में 67 मिलियन प्री-डायबिटिज लोग हैं. इनमें से 60 प्रतिशत को सप्ताह में पांच दिन तीस मिनट तक एरोबिक व्यायाम, संतुलित खान-पान व सात से आठ किलो वजन कम कर डायबिटिज को रोका जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें