रांची: झारखंड स्टेट डाटा सेंटर का भवन बनाने में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार मेसर्स प्रभात इंटरप्राइजेज, नामकुम को काली सूची में डाल दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने यह कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दे दी है, ताकि ठेकेदार को नया काम न मिल सके.
जानकारी के मुताबिक आइटी विभाग से संबंधित इस भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई थी. निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. इस कारण जल रिसाव हो रहा था. बाद में इसकी मरम्मत हुई, वह भी ठीक से नहीं करायी गयी.
वाटर प्रूफ का काम भी बढ़िया नहीं हुआ. जांच में आरोप सही पाया गया. इसके बाद ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया. ठेकेदारों ने स्पष्टीकरण में सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. इस जवाब के बाद पुन: ठेकेदार से जवाब मांगा गया, तो ठेकेदार ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग ने ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया.