रांची: मदरसों को अनुदान देने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संताल-परगना में कुछ नियमों को शिथिल करने का आदेश दिया है. इससे मदरसों को अनुदान देने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. गौरतलब है कि संताल-परगना में एसपीटी एक्ट की वजह से 333 मदरसों को भूमि नहीं मिल सकी है. इससे इन्हें मान्यता नहीं मिल पा रही है. सूत्रों के अनुसार सीएम ने कुछ नियमों को शिथिल कर मान्यता प्रदान करने का निर्देश दिया है. 15 नवंबर को सांकेतिक रूप से कुछ मदरसों को अनुदान भी वितरित किये जायेंगे. शेष मदरसों को जिलों के प्रभारी मंत्री अनुदान वितरित करेंगे.
भूमिहीनों को भूमि पट्टा देगी सरकार : स्थापना दिवस के दिन बीपीएल भूमिहीनों के बीच सरकार भूमि का पट्टा भी वितरित करेगी, ताकि वे इंदिरा आवास बनाकर रह सकें. मुख्यमंत्री ने इस योजना पर खास तवज्जो दी है. उन्होंने कहा है कि भूमि के बिना गरीबों की पहचान नहीं रहती. सरकार चाहती है कि भूमिहीन गरीबों को भूमि मिले और वे मकान बनाकर रह सकें.
गरीब रिक्शा चालकों के बीच रिक्शा का वितरण : सीएम ने गरीब रिक्शा चालक, जिनके पास अपना रिक्शा नहीं है, उन्हें रिक्शा देने की बात कही है. 15 नवंबर को एक सौ से अधिक रिक्शा चालकों के बीच मुफ्त रिक्शा वितरण किया जायेगा.