35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्षों के 30 सदस्यीय समिति ने लिया शांति बनाने का नर्णिय

दोनों पक्षों के 30 सदस्यीय समिति ने लिया शांति बनाने का निर्णयमामला कांके के होचर गांव में विवाद का- शांति बहाल के लिए गांव में सोमवार को निकलेगा मार्च, उपायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन- गांव में फोर्स तैनात शांति समिति में दोनों ओर से 30 सदस्यों का चुनाव हुआसंवाददाता, रांची/कांके कांके के होचर में पुलिस […]

दोनों पक्षों के 30 सदस्यीय समिति ने लिया शांति बनाने का निर्णयमामला कांके के होचर गांव में विवाद का- शांति बहाल के लिए गांव में सोमवार को निकलेगा मार्च, उपायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन- गांव में फोर्स तैनात शांति समिति में दोनों ओर से 30 सदस्यों का चुनाव हुआसंवाददाता, रांची/कांके कांके के होचर में पुलिस की मौजूदगी मेें शांति समिति की बैठक हुई़ दोनों पक्षों के लोग इसमें शामिल हुए़ शांति बहाल के लिए गांव में सोमवार को शांति मार्च निकाला जायेगा, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल होंगे़ उसके बाद शांति संबंधी एक ज्ञापन उपायुक्त व एसएसपी को सौंपेंगे़ इधर, शांति समिति में दोनों ओर से 30 सदस्यों का चुनाव हुआ़ दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पक्ष के 15 लोगों का नाम शांति समिति के सदस्य के रूप में प्रस्तावित किया़ दोनों पक्षों ने कहा कि जिनका नाम दिया गया है, वे लोग गांव में शांति बनाने में अहम भूमिका निभाते है़ं इधर, रविवार को हुई शांति समिति की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि दोनों समुदाय के लोगों के पर्व-त्योहार में जो जुलूस निकलेगा, उस दौरान एक-दूसरे के पर्व के समय अपने-अपने धार्मिक स्थल के पास खड़े रहेंगे और शांति से जुलूस को वहां से पार करा देंगे, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो़ शांति समिति में सैंकड़ाे लोग शामिल हुए़ गौरतलब है कि होचर गांव में शुक्रवार काे मूर्ति विर्सजन के दौरान विवाद के बाद हंगामा हुआ था, जिस कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गये थे़ उस मामले को लेकर शनिवार को भी कांके में हंगामा हुआ था़ दोनों पक्षों ने दर्ज करायी है प्राथमिकी डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ शांति समिति के लोगों ने उस मामले में सुलह की बात कही़ डीएसपी ने उन्हें बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी हो गयी है, इसलिए अब कोर्ट से ही सुलह हो सकता है़ इधर, नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी ने शनिवार की रात छापेमारी भी की थी़ शांति समिति के 30 सदस्यों को पुलिस की ओर से दिया जायेगा कार्डडीएसपी ने बताया कि जब तक होचर में पूर्ण रूप से शांति की स्थिति नहीं बन जाती है, वहां फोर्स तैनात रहेगी. शांति समिति के 30 सदस्यों व वरीय अधिकारियाें के कहने पर ही वहां से फोर्स हटायी जायेगी. शांति समिति के 30 सदस्यों को पुलिस की ओर से कार्ड भी निर्गत किया जायेगा और किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर पूरी जिम्मेवारी उन्हीं लोगों की होगी़ किसी प्रकार का विवाद की निबटारे की जिम्मेवारी शांति समिति को सौंपी गयी है़ शांति समिति के कहने पर ही गांव में पुलिस जायेगी़ 20 नवंबर से पंचायत चुनाव के दौरान भी इन्हीं 30 सदस्यों को गांव में शांति बहाल करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी़ डीएसपी ने कहा कि होचर गांव की शांति समिति कारगर साबित होती है, तो उसी के तर्ज पर अन्य गांवों में भी शांति समिति का गठन कर उन्हें भी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी़ बैठक में डीएसपी मुकेश कुमार, कांके थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मधुसूदन सिंह, शांति समिति के मुजिबुल अंसारी, शंकर नारायण तिवारी, समनुर मंसुरी, संजर खान, पंचम तिर्की, एनुल हक सहित कई लोग शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें