35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा समिति के प्रागंण में महाभंडारा (तसवीर है)

काली पूजा समिति के प्रागंण में महाभंडारा (तसवीर है)रांची. न्यू पूजा काली समिति डोरंडा के तत्वावधान में शनिवार को पांचवें एवं अंतिम दिन 11 बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया. इसमें खिचड़ी, खीर आदि का भोग लगाकर देर रात्रि तक भक्तों के बीच वितरित किया गया. मौके पर अगल-बगल के पूजा पंडालों के सदस्यों […]

काली पूजा समिति के प्रागंण में महाभंडारा (तसवीर है)रांची. न्यू पूजा काली समिति डोरंडा के तत्वावधान में शनिवार को पांचवें एवं अंतिम दिन 11 बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया. इसमें खिचड़ी, खीर आदि का भोग लगाकर देर रात्रि तक भक्तों के बीच वितरित किया गया. मौके पर अगल-बगल के पूजा पंडालों के सदस्यों एवं अनाथालय के बच्चों को भोजन कराया गया. शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ. रांची के ही द हैंड्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा माता का भजन सुनाया गया. दे रात तक भजन व महाभंडारा चलता रहा. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने कहा कि रविवार को दिन के तीन बजे से माता की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए बटम तालाब तक जायेगी, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, अजय घोष, विकल घोष, बबलू दास, मनोज मालाकार, अमीत गुप्ता, बिट्टू घोष, दीपू कुमार, राकेश झा, रन्थू उरांव, बाबू सोना, चंदन राम मालाकार, मोनू घोष, टापू घोष, संजय घोष, पप्पू बाली, सुनील महतो, मीठू घोष, बप्पा घोष, अरुण घोष, सुरेश प्रधान, मिथुन घोष, राहुल घोष, नितेश घोष, पार्थो घोष, रजत वर्मा, बंधन साव, विक्की घोष, अशोक दास बर्मन, बिकल घोष, सुभो घोष, मनिश उरांव, रोहित घोष, बाबू घोष, दुलाल मारीक, दिनेश जी, बबलू साहा, सोमा घोष, अनूप बर्मन, शनि कुमार, सौरभ, भोल्टू आदि का सहयोग रहा. कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया जायेगा. शाम चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसका समापन डोरंडा बटम तालाब में होगा. यहां मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष अनिल सिन्हा बबलू ने कहा कि यहां मेला लोगों की मांग पर तीन दिन अौर लगा रहेगा. शनिवार को समिति की अोर से प्रसाद का वितरण किया गया. अनंतपुर-निवारणपुर श्री काली पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को कर दिया गया. समिति के अध्यक्ष रुबल सिंह अलंग व सचिव राजीव रंजन सहित अन्य सदस्य इसमें शामिल थे. कडरू सेकेंड कॉपरेटिव कॉलोनी की भी प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन कर दिया गया. इसमें अध्यक्ष राकेश प्रसाद, सदस्य उदय शुक्ला सहित अन्य सदस्य व भक्त शामिल थे. इसके अलावा कई अन्य काली पूजा समिति की प्रतिमाअों का भी विसर्जन कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें