गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने निकाली प्रभातफेरीरांची. कृष्णा नगर कालोनी, रातू रोड में शनिवार को प्रात: साढ़े पांच बजे प्रकाश पर्व को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी गुरु द्वारा साहिब से आरंभ होकर वार्ड पार्षद सुनीता देवी के आवास पहुंची. यहां नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने उनका स्वागत किया. उन्होंने साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई भी दी. श्रद्धालुओं ने पावन पवितर मितर आज मोहे आए है… व कल तारण गुर नानक आया… जैसे अनेक शबद गायन कर माहौल को नानकमय बना दिया. यहां से प्रभातफेरी हरगोबिंद गिरधर एवं जीवन मिढ़ा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर समाप्त हुई. इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर प्रभातफेरी का स्वागत किया. भुपिंदर सिंह निशान साहिब लेकर फेरी के आगे चल रहे थे. मनीष मिढ़ा ने सभी श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. प्रभातफेरी में सुंदर दास मिढ़ा, मोहन काठपाल, अर्जुन दास मिढा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, जीवन मिढा, हरविंदर सिंह मिढा, अमर मदान, अशोक गेरा, प्रताप तलेजा, मनीष मल्होत्रा, कमल मुंजाल, अनूप गिरधर, बसंत काठपाल, लक्ष्मण सरदाना, गौरव मिढा, पवन खत्री, सूरज झंडई, राजेंद्र मक्कड़, लक्ष्मण अरोड़ा, जीतू काठपाल, पाली मुंजाल, महेश सुखीजा, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, हरीश तेहरी, गीता कटारिया, बीबी प्रीतम कौर, बबली मिढा, बेबी मुंजाल, ममता थरेजा, बिमला मिढ़ा, बंसी मल्होत्रा, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, शीतल मुंजाल, रजनी तेहरी, मंजीत कौर, रेशु गिरधर सहित अन्य साध संगत शामिल थे.
BREAKING NEWS
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने निकाली प्रभातफेरी
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने निकाली प्रभातफेरीरांची. कृष्णा नगर कालोनी, रातू रोड में शनिवार को प्रात: साढ़े पांच बजे प्रकाश पर्व को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी गुरु द्वारा साहिब से आरंभ होकर वार्ड पार्षद सुनीता देवी के आवास पहुंची. यहां नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने उनका स्वागत किया. उन्होंने साध संगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement