21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की सादगी है पसंद

रांची की सादगी है पसंद एआरएमबी के चीफ मैनेजर शिवानंदा भांजा ने शेयर की निजी बातें पसंदीदा फिल्म: बजरंगी भाईजान पसंदीदा अभिनेता : अमिताभ बच्चन पसंदीदा अभिनेत्री : तब्बू पसंदीदा स्थान : भूटान रांची बहुत ही खूबसूरत जगह है़ समय के साथ झारखंड के रूप में काफी परिवर्तन आया है़ यह धीरे-धीरे अपनी पहचान स्थापित […]

रांची की सादगी है पसंद एआरएमबी के चीफ मैनेजर शिवानंदा भांजा ने शेयर की निजी बातें पसंदीदा फिल्म: बजरंगी भाईजान पसंदीदा अभिनेता : अमिताभ बच्चन पसंदीदा अभिनेत्री : तब्बू पसंदीदा स्थान : भूटान रांची बहुत ही खूबसूरत जगह है़ समय के साथ झारखंड के रूप में काफी परिवर्तन आया है़ यह धीरे-धीरे अपनी पहचान स्थापित कर रहा है़ झारखंड में रोजगार और व्यवसाय आदि की काफी संभावनाएं है़ं यह कहना है एआरएमबी के चीफ मैनेजर शिवानंदा भांजा का़ लाइफ @ रांची से खास बातचीत में कहा कि वह काम के सिलसिले में बिहार, बंगाल की विभिन्न जगहों पर रह चुके है़ं, लेकिन रांची जैसी सादगी कहीं नहीं देखी़ छह माह से रांची के आस-पास के क्षेत्रों को बहुत करीब से जानने का प्रयास करते रहे है़ं यहां के लोग बहुत अच्छे है़ं उनका रहन-सहन जानना और उनसे बातचीत करना अच्छा लगता है़ ………………..ओड़िशा है जन्म स्थल श्री भांजा का जन्म ओड़िशा में हुआ़ बालासोर जिला स्कूल से 11 वीं की पढ़ाई पूरी की़ इसके बाद फकीर मोहन यूनिवर्सिटी बालासोर से साइंस की पढ़ाई पूरी की़ वह कहते हैं कि पढ़ाई पूरी करने के बाद 1989 में हरियाणा पंजाब नेशनल बैंक को ज्वाइन किया़ इसके बाद सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, बिहार(बक्सर), डालटनगंज के अलावा अन्य शहरों में काम कर चुके है़ं रांची में छह माह से है़ं पत्नी ने हमेशा साथ दियाश्री भांजा की शादी 1988 में बासाबी भांजा से हुई़ वह कहते हैं कि पत्नी ने हमेशा साथ दिया़ जहां भी ट्रांसफर हुआ वह हमेशा मेरे साथ रही़ इकलौती बेटी अमृता की पढ़ाई के प्रति भी काफी गंभीर रहीं़ बेटी बीटेक की पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में एमएस कर रही है़ वह कहते हैं कि बेटी घर आती है, तो पूरा माहौल ही बदल जाता है़ …………………………………संडे को फोटोग्राफीश्री भांजा बताते हैं कि बचपन से ही फोटोग्राफी करने का शौक था़ इसे ही आगे बढ़ाते हुए जब भी समय मिल जाता है तो झील, पहाड़, जंगल आदि में जा कर फोटो खिंचना अच्छा लगता है़ खास कर संडे को़ संडे को रांची व आस पास के क्षेत्रों में जा कर फोटोग्राफी करते है़ं ट्राइबल्स के जीवन पर आधारित फोटो करने का अलग ही अनुभव है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें