रांची: कांके के होचर बस्ती में शुक्रवार को विसर्जन जुलूस पर पथराव को लेकर दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें तीन-चार लोग घायल हो गये. घटना के बाद कांके पुलिस की टीम वहां पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराने की कोशिश की. लेकिन आज सुबह तनाव फिर बढ़ गया. आक्रोशित लोगों ने ब्लॉक चौक जाम कर दिया गया है, लोग डीएसपी की सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. अाक्रोशित लोग होचर थाना का घेराव करने जा रहे हैं. स्थानीय विधायक लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं.
इधर, दोनों गुटों के लोगों ने पुलिस की बात को सुनने से इनकार कर दिया. बाद में तनाव को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व डीएसपी मुकेश कुमार वहां पहुंचे. अधिकारियों ने वहां हंगामा कर रहे लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं मानने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मामले में एक गुट की ओर से फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. बहरहाल पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है. खबर लिखे तक दोनों पक्षों के तनाव बरकरार था. तनाव को देखते हुए पुलिस ने वहां गश्ती बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब सात बजे की है. बताया जाता है कि कुछ लोग प्रतिमा लेकर विसर्जन करने जा रहे थे. लोग डांस करते होचर और हुजीर की सीमा पर बाड़ी अखरा पहुंचे. वहां पहले से पंचायत चुनाव को लेकर बैठक चल रही थी.
बैठक में शामिल लोगों ने युवकों से डांस नहीं करने और गाना नहीं बजाने को कहा. इसी बीच किसी ने जुलूस पर पथराव किया. इसके बाद तनाव बढ़ गया. दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे से मारपीट करने लगे. वहीं एक दूसरे को धमकी दी. इसी के बाद मामला बढ़ गया. डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.