छठ महापर्व का नहाय खाय कललाइफ रिपोर्टर @ रांची संवाददाता, रांचीछठ पूजा महापर्व का शुभारंभ रविवार से हो रहा है. इस दिन नहाय खाय से छठ पर्व शुरू होगा. पंडित अरुण पांडेय ने बताया कि इस दिन रात 12.52 मिनट तक चतुर्थी है, इसके बाद पंचमी लग जायेगा. नहाय खाय के दिन छठ व्रती सुबह स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की तैयारी शुरू कर देंगी. विशेष सफाई के बाद कद्दू-भात बनाने की तैयारी महिलाएं करेंगी. खाना बनाने के बाद कद्दू-भात को भगवान को अर्पित करेंगी और उसे ग्रहण करेंगी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा.साेमवार को खरना सोमवार को खरना होगा. इसदिन व्रतधारी दिनभर उपवार रखेंगी. शाम को स्नान-ध्यान के बाद भगवान की पूजा अर्चना करेेंगी. घर में शुद्धता के साथ खीर रोटी बनायेंगी. इसके बाद खीर रोटी एवं फल काे भगवान को अर्पण किया जायेगा. इसी दिन से व्रतधारियों का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. मंगलवार को दिन भर व्रतधारी व्रत रख कर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी.
छठ महापर्व का नहाय खाय कल
छठ महापर्व का नहाय खाय कललाइफ रिपोर्टर @ रांची संवाददाता, रांचीछठ पूजा महापर्व का शुभारंभ रविवार से हो रहा है. इस दिन नहाय खाय से छठ पर्व शुरू होगा. पंडित अरुण पांडेय ने बताया कि इस दिन रात 12.52 मिनट तक चतुर्थी है, इसके बाद पंचमी लग जायेगा. नहाय खाय के दिन छठ व्रती सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement