भाई की लंबी आयु की करेंगी कामना ……………………………………भाई दूज आज, भगवान चित्रगुप्त की भी होगी पूजा-अर्चना फोटो अमित जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची भाई की लंबी अायु का पर्व भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा शुक्रवार को मनायी जायेगी़ बहनें भाई की लंबी आयु के लिए भाई दूज के साथ गोधन और भाई फोटा का पर्व भी मनायेंगी़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ गुरुवार को बहनों ने बाजार में कांटा और बजरी सहित अन्य सामान की खरीदारी की़ …………………………….भाई दूज, गोधन और भाई फोटा यह पर्व भाई की लंबी अायु की कामना के लिए मनाया जाता है़ हर वर्ष कार्तिक शुुुुक्ल पक्ष के द्वितीय को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है़ बहनें भाई के हाथों में अक्षत चंदन, रोली, गुलाल और सिक्का रखती है़ं आज बहनें भाइयों को उनकी पूजा कर टीका लगायेंगी और बजरी व मिठाई खिलायेंगी़ बहन अपनी पसंद का भोजन भी तैयार करती हैं और भाई को खिलाती हैं. इस दिन बहन के घर में भोजन करने व भाई-बहन को यमुना नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है़ भाई उपहार स्वरूप बहन को उनकी पसंद का गिफ्ट देते हैं. …………………..गोधन कुटने की परंपरा इस पर्व में गोधन कुटने की भी परंपरा है़ बहनें सुबह गोबर से घर का खांचा बना कर विधि विधान के साथ पूजा करती है़ं गोधन कुटती है़ं भाई के एश्वर्य की कामना करती है़ गोबर के बने खांचा में बजरी चुन कर भाई को खिलाया जाता है़ बहन भाई के लंबी अायु के लिए कांटा तक चुभोती है़ इस दौरान छठ के गीत भी गाये जाते है़ ………………..बंगाली समुदाय में भाई फोटा बंगाली समुदाय में भाई दूज को भाई फोटा कहा जाता है़ बहनें भाई के माथे पर चंदन, काजल व हल्दी का टीका लगाती है़ं भाई की लंबी आयु की कामना करती है़ं ……………………….यह है महत्व भाई दूज का पर्व बहन-भाई के आपसी प्रेम को दर्शाता है़ यह प्रेम न सिर्फ बहन के साथ रहने से झलकता है, बल्कि शादी के बाद अलग-अलग होने के बाद भी इस पर्व पर भाई-बहन एक साथ हो कर आपसी प्रेम को और मजबूत करते हैं़ सुख-दुख में एक दूसरे की रक्षा की कामना करते है़ं ……………………बहनों ने कहा भाई की लंबी आयु के लिए गोधन आज भी पूरी विधान के साथ मनाती हूं़ भाई को बजरी खिला कर उसकी लंबी आयु की कामना की जाती है़ प्रज्ञा भाई दूज भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक है़ भाई के लिए विशेष भोजन की तैयारी की गयी है़ इस दिन भाई पसंद की गिफ्ट देते है़ं शिवानी भाई के लिए गोधन की परंपरा हमेशा से निभा रही हूं़ बाजार से कांटा, रूई और बजरी के अलावा भाई की पसंद की मिठाई खरीदी हूं़ मेघा भाई दूज अन्य त्योहारों से बिल्कुल अलग है़ यह भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है़ मेरा भाई छोटा है़ इसलिए उसके लिए हमने तोहफे खरीदे है़ं उसकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करूंगी़ …………………………………………………………………….आज की जाएगी भगवान चित्रगुप्त की पूजा राजधानी में शुक्रवार को कई जगहों पर सामूहिक रूप से चित्रगुप्त पूजा का अयोजन होगा़ बिहार क्लब अशोक नगर, हिनू, हरमू, धुर्वा, सेक्टर दो, रातू रोड, कांके रोड, नामकुम आदि जगहाें पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की जाएगी़ पूजा- अर्चना होगी़ पूजा के बाद सामूहिक भोज होगा़ कई लोग अपने घरों में भगवान चित्रगुप्त की पूजा करेंगे़ गुरुवार को कलम, दवात, खल्ली, कागज, पेंसिल आदि की खरीदारी की गयी़ साथ ही पूजन सामग्री व प्रसाद की भी खरीदारी हुई़ आज सभी मंगल कामना के लिए प्रार्थना करेंगे़
BREAKING NEWS
भाई की लंबी आयु की करेंगी कामना
भाई की लंबी आयु की करेंगी कामना ……………………………………भाई दूज आज, भगवान चित्रगुप्त की भी होगी पूजा-अर्चना फोटो अमित जी लाइफ रिपोर्टर @ रांची भाई की लंबी अायु का पर्व भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा शुक्रवार को मनायी जायेगी़ बहनें भाई की लंबी आयु के लिए भाई दूज के साथ गोधन और भाई फोटा का पर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement