21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

31 उम्मीदवारों ने किया नामांकनतसवीर सिटी मे है रांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के तृतीय चरण के लिए मंगलवार को 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें खेलारी-1 से अंजन रवि कुमार, अनिल कुमार गंझू, मंतोष राम, दिलीप कुमार पासवान, अभिमन्यु राम, मनोज कुमार पासवान, रविंद्र राम व रामनंद राम शामिल हैं. वहीं खेलारी-2 […]

31 उम्मीदवारों ने किया नामांकनतसवीर सिटी मे है रांची. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के तृतीय चरण के लिए मंगलवार को 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें खेलारी-1 से अंजन रवि कुमार, अनिल कुमार गंझू, मंतोष राम, दिलीप कुमार पासवान, अभिमन्यु राम, मनोज कुमार पासवान, रविंद्र राम व रामनंद राम शामिल हैं. वहीं खेलारी-2 से रमनीका देवी, आनंद कुमार झा, शंकर चौहान, धमेंद्र रावत व सत्यनारायण यादव ने भी परचा भरा. जबकि बुढ़मू-3 से सीता देवी व मनीषा कुमारी मुंडा, बुढ़मू-4 से नीलम देवी, एवं रेखा देवी, चान्हो-5 से सोनी परवीन, चान्हो-6 से गुलाबी कुमारी, मांडर-7 से फुलमनी भगत, मीना उरांव, रेखा भगत, मांडर-8 से तारामनी कुजूर, मांडर-9 से सुगी उराईन एवं कुंदा उरांव, रातु-15 से आलोक उरांव व महावीर विश्वकर्मा, रातु-16 से बलदेव महतो, जहीर मंसूरी एवं राजेश लकड़ा ने नामांकन दाखिल किया. रातु पूर्वी पंचायत समिति के लिए नूतन देव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें