24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में चार साल से लटकी है रोटरी परियोजना

रांची: कांटाटोली में रोटरी (गोलंबर) का निर्माण चार वर्षो से लटका हुआ है. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए राशि की व्यवस्था कर दी है. ठेकेदार को काम भी दे दिया गया है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण यह परियोजना लटकी हुई है. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर रोटरी […]

रांची: कांटाटोली में रोटरी (गोलंबर) का निर्माण चार वर्षो से लटका हुआ है. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए राशि की व्यवस्था कर दी है. ठेकेदार को काम भी दे दिया गया है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण यह परियोजना लटकी हुई है. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर रोटरी का निर्माण कराना है. रोटरी बनाने में आठ करोड़ रुपये लगेंगे, जबकि जमीन अधिग्रहण सहित अन्य मामलों के लिए सात करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. इसमें से करीब एक करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है. यह राशि जमीन अधिग्रहण के लिये दी गयी है, पर अभी तक जमीन अधिग्रहण की दिशा में योजना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है.

क्या है मामला
ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कांटाटोली चौक पर रोटरी के निर्माण का फैसला लिया था. इसके लिए ठेकेदार परमादित्य प्रोजेक्ट एंड मिनरल को काम दिया गया है. चौक के पास कुछ जमीन लेनी थी. इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया. अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण परियोजना का काम लटका हुआ है.

क्या है रोटरी
यहां पर विशाल गोलंबर बनाया जायेगा. इसे आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा. ट्रैफिक के बेहतर करने के लिए आइलैंड बनाया जायेगा. यानी गाड़ियों के आवागमन के लिए अलग-अलग लेन होंगे. इससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी. जाम से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें