रांची. राजधानी रांची को देश का पहला रेबिज मुक्त शहर बनाने के लिये मिशन रेबिज की अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ केट शेरवेल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात की. शेरवेल ने मंत्री के समक्ष मिशन रेबीज की रूपरेखा प्रस्तुत की. उनको योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये मिशन ने दो वाहन उपलब्ध कराये हैं.
कुत्तों के टीकाकरण व एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था की जा रही है. राजधानी के बाहर चार-पांच किलोमीटर के इलाके में भी मिशन आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका टीकाकरण करेगा. मिशन के प्रतिनिधियों ने रांची नगर निगम से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद जतायी. मंत्री ने उनको कहा कि रांची को रेबीज फ्री सिटी बनाने के लिये सरकार के स्तर पर हरसंभव सहयोग किया जायेगा.