न्यू काली पूजा समिति डोरंडा के पंडाल का उदघाटन आजरांची. न्यू पूजा काली समिति काली मंदिर रोड, डोरंडा की अोर से बनाये गये काल्पनिक राजस्थानी किले का उद्घाटन मंगलवार को मुख्मंत्री रघुवर दास शाम साढ़े सात बजे करेंगे. पांच संतों की अोर से मां के पट का अनावरण किया जायेगा. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री रामजी लाल शारदा, पूर्व उपमेयर अजयनाथ शाहदेव, पार्षद राज कुमार (सिन्टु), विनय अग्रवाल, दीपक झा, मनोज मिश्रा, अजय घोष सहित अन्य समाजसेवी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार एवं अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जायेगा. हरमू में मुख्यमंत्री करेंगे आज पंडाल का उदघाटन टैगोर क्लब काली पूजा समिति बड़ा मैदान हरमू की अोर से मंगलवार की रात्रि सवा आठ बजे से पूजा शुरू होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास पंडाल का उदघाटन करेंगे.11 को भोग का वितरण,12 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व 13 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. समिति की अोर से इसका गठन कर पदों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक मुख्य संरक्षक, मनोज पांडेय, मुनचुन राय, चंद्र भूषण झा संरक्षक, प्रवीण शर्मा अध्यक्ष, विवेक सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, आनंद कुमार सचिव, ऋषभ व सोनू कोषाध्यक्ष, राकेश सिंह,छोटू, उज्जवल व गौरव को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
BREAKING NEWS
न्यू काली पूजा समिति डोरंडा के पंडाल का उदघाटन आज
न्यू काली पूजा समिति डोरंडा के पंडाल का उदघाटन आजरांची. न्यू पूजा काली समिति काली मंदिर रोड, डोरंडा की अोर से बनाये गये काल्पनिक राजस्थानी किले का उद्घाटन मंगलवार को मुख्मंत्री रघुवर दास शाम साढ़े सात बजे करेंगे. पांच संतों की अोर से मां के पट का अनावरण किया जायेगा. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement