तालमेल का अभाव, तोड़ना होगा नाली व टाइल्ससरकार का लाखों डूबेगा पानी मेंबरियातू रोड पर काफी दूरी तक बन गयी है नाली, उसके ऊपर लग गये हैं टाइल्स भीप्रमुख संवाददाता, रांची विभागों के बीच तालमेल के अभाव में बरियातू रोड पर बन रही नाली व उसके ऊपर लगे टाइल्स को तोड़ना होगा. नाली को जरूरत के मुताबिक सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के लिए तोड़ना होगा. इस क्रम में सारे टाइल्स भी तोड़ दिये जायेंगे. इस तरह सरकार का इस पर लगा लाखों रुपये भी डूब जायेगा. क्योंकि अब इसका काम रुक गया है और सिवरेज-ड्रेनेज का काम शुरू होने पर इसे तोड़ा जायेगा. क्या है मामलाबरियातू रोड व नाली निर्माण का काम ठेकेदार को दिया गया है. इसके तहत ठेकेदार ने नाली निर्माण शुरू कराया. बूटी मोड़ से पहले काफी दूर तक नाली बना दी गयी है. इस पर 30 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है. वहीं नाली के ऊपर फुटपाथ बनाया जा रहा है. इसके लिए नाली के ऊपर चेकर टाइल्स लगाया जा रहा था. काफी हद तक चेकर टाइल्स भी लग गये हैं. इस बीच रांची के लिए सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृत हो गया. पहले चरण में बरियातू रोड में यह योजना शुरू करनी है. ऐसे में नाली बन जाने से सिवरेज सिस्टम के काम में कठिनाई होगी. इसलिए इस काम को रोक दिया गया. कैसे हुआ तालमेल का अभावरांची में सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू होने जा रहा है, इसकी जानकारी सरकार के कई विभागों को थी. फिर भी पथ विभाग ने नाली का काम शुरू करा दिया. इसे लेकर नगर निगम ने बाद में आपत्ति भी की. पहले ही दोनों विभागों के बीच तालमेल होता, तो काम शुरू नहीं होता.
BREAKING NEWS
तालमेल का अभाव, तोड़ना होगा नाली व टाइल्स
तालमेल का अभाव, तोड़ना होगा नाली व टाइल्ससरकार का लाखों डूबेगा पानी मेंबरियातू रोड पर काफी दूरी तक बन गयी है नाली, उसके ऊपर लग गये हैं टाइल्स भीप्रमुख संवाददाता, रांची विभागों के बीच तालमेल के अभाव में बरियातू रोड पर बन रही नाली व उसके ऊपर लगे टाइल्स को तोड़ना होगा. नाली को जरूरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement