27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदारा राजेश हत्याकांड में तीन युवक गिरफ्तार

ठेकेदारा राजेश हत्याकांड में तीन युवक गिरफ्तार पांच सौ रुपये लूटपाट के विरोध में की थी हत्या नशे के लिए लूटे थे चारों युवक ने मिल कर रुपये फोटो अमित दास देंगे रांची: चटकपुर निवासी ठेकेदार राजेश की हत्या महज 500 रुपये के लिए कर दी गयी थी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम में […]

ठेकेदारा राजेश हत्याकांड में तीन युवक गिरफ्तार पांच सौ रुपये लूटपाट के विरोध में की थी हत्या नशे के लिए लूटे थे चारों युवक ने मिल कर रुपये फोटो अमित दास देंगे रांची: चटकपुर निवासी ठेकेदार राजेश की हत्या महज 500 रुपये के लिए कर दी गयी थी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम में शनिवार को उसकी हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है. गिरफ्तार युवकों में शास्त्रीनगर निवासी सूरज राम उर्फ कंकड़, न्यू मधुकम निवासी आकाश वर्मा उर्फ शिवा और छोटू शर्मा उर्फ सुगंधी शर्मा का शामिल है. तीनों ने हत्या में शामिल अपने एक सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताया है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तीनों युवकों ने पुलिस के सामने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने राजेश को एटीएम से रुपये निकालते देख लिया था. इसके बाद से सभी राजेश के पीछे लग गये थे. जब राजेश अपने एक मिस्त्री को पांच सौ रुपये दे रहा था, तभी नशे के लिए चारों युवक राजेश के हाथ से रुपये लेकर वहां से निकल गये. घटना के बाद राजेश ने चारों का पीछा किया. राजेश ने जब अपने रुपये वापस करने की मांग की, तब चारों ने राजेश को धमकी दी. बाद में चारों ने मिल कर उसे जमीन पर पटक दिया और पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. सिटी एसपी डॉ जया रॉय ने कहा कि गिरफ्तार तीनों युवक नशे के आदि हैं. नशा खरीदने के लिए चारों ने मिल कर पांच सौ रुपये लूटे थे. सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. एएसपी ने खुद रविवार की देर रात से लेकर सुबह तक छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि राजेश मूल रूप से बसिया के गुमला का रहने वाला है. लेकिन वह वर्तमान में पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर में रहता है. घटना के दिन वह शिव दुर्गा मंदिर लेने निवासी अमित मिश्रा के घर में मरम्मति का काम करा रहा था. काम खत्म होने के बाद जब वह मजदूरों को मजदूरी का भुगतान कर रहा था. तभी उसके साथ चारो पहुंचे थे और शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें