रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर हर्ष जताया है. साथ ही जीत पर नीतीश कुमार समेत महागंठबंधन के नेताओं को बधाई दी है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि पैसे के बल पर जीत नहीं मिल सकती है.
जनता के स्वाभिमान व अधिकार का स्थान पैसा नहीं ले सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पैसे के बल पर चुनाव जीतने की रणनीति बनायी थी. बिहार की जनता को सवा लाख करोड़ रुपये का सपना दिखा कर बरगलाने की कोशिश की. 5000 करोड़ से अधिक रुपये चुनावी सभाओं और रैलियों में खर्च किया, लेकिन गरीब, दलित मतदाता अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इन्हें नकार दिया.
बिहार में महागंठबंधन की जीत से परिवर्तन की नयी राह खुली है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए के रथ को रोकने की शुरुआत की थी. झामुमो ने इसको लेकर पहल भी की थी, लेकिन बात नहीं बन पायी. शायद यह हम लोगों की चूक हो सकती है. इस अवसर सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय समेत पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.