35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत

कांके: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांके प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों ने जनसपंर्क अभियान चलाया. कांके 17 निर्वाचन क्षेत्र से समनूर मंसूरी ने सुकुरहुट्टू,जयपुर, प्रेमनगर व कदमा, अर्जुन महतो ने मनातू,चेड़ी गारु, प्रेमनगर व कोंगे, शशिभूषण महतो ने मनातू, हेठ कोनकी मालश्रृंग व सुकुरहुट्टू, गौरीशकंर महतो ने कदमा कोंगें, जयपरू व मनातु, कांके […]

कांके: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांके प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों ने जनसपंर्क अभियान चलाया.

कांके 17 निर्वाचन क्षेत्र से समनूर मंसूरी ने सुकुरहुट्टू,जयपुर, प्रेमनगर व कदमा, अर्जुन महतो ने मनातू,चेड़ी गारु, प्रेमनगर व कोंगे, शशिभूषण महतो ने मनातू, हेठ कोनकी मालश्रृंग व सुकुरहुट्टू, गौरीशकंर महतो ने कदमा कोंगें, जयपरू व मनातु, कांके 18 निर्वाचन क्षेत्र से इंद्रजीत कुमार अनिल टाईगर ने नगड़ी, बुकरू, बाढ़ु, कोकदोरो व पिठोरिया, अभिषेक कुमार ने चामा बुकरू, पिठोरिया व कोनकी, मो मजीद अंसारी ने कोकदोरो, बालू व पिठोरिया, कांके 19 निर्वाचन क्षेत्र के वीरेंद्र तिवारी ने संग्रामपुर,बनहरा, कुमरिया, चरदी व चौली उलातू, मोजिबुल अंसारी ने कुम्हरिया, उलातू, होचर च संग्रामपुर, हाजी मो शमीम ने मिल्लत कॉलोनी, अरसंडे व सेमरटोली, सोहराई टोप्पो ने होचर, कुम्हरिया, चरदी व चौली उलातू बसंत महतो ने कुम्हरिया, बनहरा,सोसो, मुररूम व संग्रामपुर, कुर्बान खान ने सतकनादु, बता कनादु व कुम्हरिया, राहुल कुमार चंद्रवंशी ने सेमरटोली,पतराटोली, अरसंडे, चूड़ी टोला व सुंदर नगर तथा कांके 17 से राजेंद्र महतो ने सीरांगो, जीदू, पुसू व महुआजाड़ा का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान कई चुनाव कार्यालयों का उदघाटन भी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें