महागंठबंधन की जीत, राजद-जदयू ने मनाया जश्नबिहार के डीएनए पर सवाल उठाने का मिला जवाब : राजदवरीय संवाददाता, रांचीबिहार चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर झारखंड प्रदेश राजद और जदयू के नेताओं ने जश्न मनाया. अलबर्ट एक्का चौक पर आतिशबाजी की. मिठाईयां बांटी. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. प्रदेश महासचिव कैलाश यादव के नेतृत्व में बिरसा चौक पर भी जश्न मनाया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की जीत का असर झारखंड और देश की राजनीति पर भी पड़ेगा. राजद जिलाध्यक्ष अनिल सिंह आजाद ने कहा कि अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भी भाजपा का यही हश्र होगा. बिहार की जनता ने शाह और तानाशाही को जमींदोज कर दिया है. राजद प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि डीएनए पर सवाल उठाने का जवाब बिहार की जनता ने भाजपा को दिया है. पूर्व मंत्री अन्नपुर्णा देवी, संजय प्रसाद यादव, पूर्व सांसद मनोज कुमार भुईंया, मनोज कुमार, हाजी जुबैर भाई, राम कुमार यादव, सतरूपा पांडेय, महावीर यादव, अफरोज आलम, शेखर भगत संतोष प्रसाद, नीजर कुमार, राजकिशोर सिंह, महावीर सिंह यादव, सुरेश यादव, इंदू देवी, मंतोष यादव, मनोज अग्रवाल, मो जमाल, शमशाद समेत कई नेताओं ने हर्ष जताया है. भाजपा मुक्त भारत की हुई शुरुआत : जदयूबिहार चुनाव में महागंठबंधन को बहुमत मिलने पर जदयू नेताओं ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का संपूर्ण विकास होगा. भाजपा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देकर सत्ता में आयी थी. भाजपा के 18 माह के कार्यकाल में यह साबित हो गया है कि यह सिर्फ घोषणाओं की सरकार है. बिहार की जनता ने भाजपा मुक्त भारत की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, कृष्णानंद मिश्र, एनके सिंह, छत्तर सिंह, श्रवण कुमार, उपेंद्र नारायण सिंह, जफर कमाल, संजय सहाय, भगवान सिंह, आफताब जमील, अनिल यादव, बैधनाथ राम गोपी, शीला सिंह, महेश्वर चौधरी, अमरेंद्र कुमार, रामजी प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, रमेश सिंह, ईश्वर भगत, सुरेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, विशाल सिंह, सागर कुमार, बबन चौबे समेत कई नेताओं ने महागंठबंधन के नेताओं को जीत पर बधाई दी है.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन की जीत, राजद-जदयू ने मनाया जश्न
महागंठबंधन की जीत, राजद-जदयू ने मनाया जश्नबिहार के डीएनए पर सवाल उठाने का मिला जवाब : राजदवरीय संवाददाता, रांचीबिहार चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर झारखंड प्रदेश राजद और जदयू के नेताओं ने जश्न मनाया. अलबर्ट एक्का चौक पर आतिशबाजी की. मिठाईयां बांटी. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. प्रदेश महासचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement