मुखिया प्रत्याशी के घर के पास बम फट, मजदूर घायलगुमला-उग्रवादियों की धमकी के बाद सुरक्षा के लिए बम बनाया था- दो किलो का बम था, डिब्बे में छिपा कर रखा गया था काेटओहमस के घर बम कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. ओहमस व घायल विश्वनाथ के बयान के बाद ही कुछ कह सकते हैं.नित्यानंद महतो, थानेदार, भरनो 8 गुम 18 में पुलिस जांच पड़ताल करते हुए8 गुम 19 में इसी बाल्टी में बम रखा हुआ थाप्रतिनिधि, भरनो (गुमला)भरनो के मोरगांव निवासी राशन डीलर सह मुखिया प्रत्याशी ओहमस बाड़ा के घर के पास बम फटने से मजदूर विश्वनाथ उरांव (17) घायल हो गया. बम प्लास्टिक की बाल्टी में रखा हुआ था. मजदूर सफाई कर रहा था, तभी भार पड़ने से बम फट गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. ओहमस के घर बम कहां से आया पुलिस इसकी जांच कर रही है. ओहमस ने बताया कि चार महीने पहले जेजेएमपी के उग्रवादियों ने उसे धमकी दी थी. लेवी की भी मांग की थी. उसने थाने में इसका कंप्लेन किया. लेकिन अक्सर उग्रवादियों का डर बना रहता था. इसलिए ओहमस ने उग्रवादियों से लड़ने के लिए सूतली बम बनाया था. बताया जा रहा है कि दो किलो का बम था. घर के बारी में डालडा के डिब्बे में बम को छिपा कर रखा गया था. मजदूर की स्थिति नाजुकओहमस बाड़ा अपने घर की बारी की सफाई करवा रहा था. रविवार की सुबह 9.30 बजे कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी में विश्वनाथ उरांव कुदाल से मिट्टी खोद कर उसे फेंक रहा था. वह मिट्टी को बम रखे बाल्टी में फेंक दिया, जिससे बम ब्लास्ट कर गया. इससे विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. वह छटपटाने लगा. तभी ओहमस पहुंचा और उसे रांची ले गया.
BREAKING NEWS
मुखिया प्रत्याशी के घर के पास बम फट, मजदूर घायल
मुखिया प्रत्याशी के घर के पास बम फट, मजदूर घायलगुमला-उग्रवादियों की धमकी के बाद सुरक्षा के लिए बम बनाया था- दो किलो का बम था, डिब्बे में छिपा कर रखा गया था काेटओहमस के घर बम कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. ओहमस व घायल विश्वनाथ के बयान के बाद ही कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement