27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थान ने पहुंचाया मुकाम पर

कॉन्फ्लुएंस 2015. पूर्व छात्रों ने जताया एक्सआइएसएस के प्रति अाभार, कहा रांची : ओएनजीसी, राजामुंदरी के चीफ मैनेजर (एचआर) रंजन डेढ़गवे ने कहा है कि उनके इस पद पर पहुंचने में एक्सआइएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही़ उन्हें ‘यंग एक्जीक्यूटिव आॅफ द इयर’ और ‘प्रोफेशनल ऑफ द इयर’ का सीएमडी अवार्ड मिला है़ एक्सआइएसएस ने उनके […]

कॉन्फ्लुएंस 2015. पूर्व छात्रों ने जताया एक्सआइएसएस के प्रति अाभार, कहा
रांची : ओएनजीसी, राजामुंदरी के चीफ मैनेजर (एचआर) रंजन डेढ़गवे ने कहा है कि उनके इस पद पर पहुंचने में एक्सआइएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही़ उन्हें ‘यंग एक्जीक्यूटिव आॅफ द इयर’ और ‘प्रोफेशनल ऑफ द इयर’ का सीएमडी अवार्ड मिला है़ एक्सआइएसएस ने उनके सोचने, समझने और कार्य करने की शैली ढाली है़ रूरल कैंप्स ने आम लोगों के बीच रह कर उनकी समस्याओं को समझना सिखाया है़
टाटा मोटर्स के एचआर हेड रवि सिंह ने कहा कि यहां जो कुछ सीखा, वह कैरियर के क्षेत्र में काफी उपयोगी साबित हो रहा है़ फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी आर्मस्ट्रांग टीएनबी इंडिया के एचआर हेड रमेश ओझा ने कहा कि वह हमेशा अपने अन्य सहपाठियों से जुड़े रहे है़ सभी अच्छी पोजिशन में है़ं उनके सुझावों काे संस्थान भी सम्मान देता है़
डीवीसी, केटीपीएस के एडिशनल डाइरेक्टर (एचआर) एजाज उल इसलाम ने कहा कि उस जमाने की क्लासरूम की बातें आज भी याद है़ं अधिकांश लोगों ने एक दूसरे को नाम से याद किया़ पेपर स्टेशनरी के निजी व्यवसाय से जुड़े मनिंदर सिंह ने कहा कि संस्थान ने जमीनी से ऊंचे स्तर तक काम करने का तरीका सिखाया है़ सीसीएल, दरभंगा हाउस में चीफ मैनेजर (एचआर) रश्मि दयाल ने कहा कि एक्सआइएसएस ‘प्रोफेशनल्स विथ ए डिफरेंस’ तैयार करता है़ मानवीय बनना सिखाता है़ इंडियन ऑयल, नोएडा में सीनियर मैनेजर डेविड टोप्पो ने कहा कि एक्सआइएसएस में पढ़ायी के अतिरिक्त दूसरों के प्रति सम्मान, पिछले पायदान में खड़े व्यक्ति को आगे रखने, अच्छे चरित्र जैसे जो मूल्य सिखाये जाते हैं, वे बाद के प्रोफेशनल व निजी जिंदगी में काम आते है़
जेके अंसल के हेड (एचआर) विक्रम शर्मा ने कहा कि एक्सआइएसएस ने उन्हें सिखाया है कि चाहे जितना भी ऊंचा मुकाम हासिल कर लें, पैर हमेशा जमीन पर रहे़ं ‘कॉनफ्लुएंस – 2015’ के अंतिम दिन पांच चिंतन सत्र, ‘चौपाल’ हुए़ ‘री-थिंकिंग मार्केटिंग’, ‘टैलेंट लैंडस्केप 2030’ ‘सस्टेनेबुल डेवलपमेंट’ और ‘डिजिटल इंडिया’ पर चरचा की गयी.
आयोजन में दिया योगदान
दो दिवसीय आयोजन में प्रो एस आर शौक, प्रो एआर बोदरा, प्रो एमएच अंसारी, प्रो एसएन सिंह, प्रो एचएन सिंह, प्रो रत्नेश चतुर्वेदी, नेलसन चाको, अखिलेश मिश्रा, अदिति पात्रो, प्रियांजन, शिवम भारद्वाज, सैवियो, स्वाति, अमृत, निपुण जैन, सूरज, स्टेसी, सीमा, लवलीना, अपर्णा, राधिका, ज्योति प्रकाश व अन्य छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी़ इंस्टीट्यूट के बैंड मैक्सिस ने माइकल जैक्सन के ‘बीट इट़ ‘, केयरलेस विस्पर के ‘स्टैंड बाई मी़ ‘और ‘दिल चाहता है़ ‘जैसे गीतों से माहौल को खुशनुमा बनाया़ अरुणिमा ने लाइफ इन मेट्रो का गीत ‘इन दिनों में मेरे़ ‘, विकास ने ‘मेरे हाथ में तेरा हाथ हो़ ‘ व अन्य गीत प्रस्तुत किये़ चौपाल सत्र के बाद खेले गये बास्केटबॉल मैच में एक्स स्टूडेंट्स ने वर्तमान छात्रों की टीम को शिकस्त दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें