Advertisement
तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालयों में परचा लेने व नामांकन के लिए लगी रही भीड़ इटकी : प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा सहित तीन पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध घोषित किये गये हैं. इसमें कुंदी पंचायत की श्रीमती तिग्गा के अलावा चिनारों पुरियों की मीना होरो व गड़गांव पंचायत की खुशी लकड़ा के नाम शामिल हैं. जिला […]
पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालयों में परचा लेने व नामांकन के लिए लगी रही भीड़
इटकी : प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा सहित तीन पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध घोषित किये गये हैं. इसमें कुंदी पंचायत की श्रीमती तिग्गा के अलावा चिनारों पुरियों की मीना होरो व गड़गांव पंचायत की खुशी लकड़ा के नाम शामिल हैं.
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने इन लोगों को निर्वाचित होने से संबंधित प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. श्रीमती तिग्गा व खुशी लकड़ा के विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज नहीं कराया, जबकि चिनारों पुरियोें से पंसस के लिए नामांकन दर्ज कराने वाली सरिता एक्का ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया.
इधर, प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने शनिवार को खंभा, मसूद आलम ने कुली, तनवीर अंसारी ने चिनारों पुरियों, राजेन किस्पोट्टा ने रानीखंटगा, राजकुमार तिर्की ने खोरखाटोली व महुआटोली व बिगा मिंज ने गड़गांव क्षेत्र का भ्रमण कर अपने-अपने पक्ष में समर्थन मांगा.इधर, मुखिया प्रत्याशी रोजदानी तिग्गा, कांति पन्ना, मेलोनी मिंज व पंसस प्रत्याशी निकहत परवीन ने भी दौरा किया.
ओरमांझी : ओरमांझी पंचायत समिति से मुखिया की प्रत्याशी मीणा देवी निर्विरोध चुनी गयी. निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ अमर प्रसाद ने बताया कि ओरमांझी पंचायत से मीणा देवी व मनीता मुंडा ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी में मनीता मुंडा की उम्र एक दिन कम होने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
चुनाव कार्यालय खुला
पिठोरिया़ : पिठोरिया आंबेडकर चौक में शनिवार को जिला परिषद 18 के प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार उर्फ अनिल टाइगर के चुनाव कार्यालय का उदघाटन अजीत केसरी ने किया़ मौके पर शंकर साहू, संपत्ति देवी, जानकी देवी, अजय राम, नसीबलाल महतो, बिनू प्रसाद, राजू उरांव, धनेश्वर महतो, राजेश साहू, रामानंद सोनी, रामदेव प्रसाद, कृणा नायक, गौतम महतो, संजय महतो सहित अन्य मौजूद थे़
इधर, जिला पार्षद् के प्रत्याशी कृष्ष्णा चौरसिया ने राढ़हा, पिठोरिया, कोनकी व जीदू सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement