उखाड़ कर बनायी जा रही है खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क पांच साल पहले बनी थी सड़क, दो फेज में 23 करोड़ की लागत से बन रही सड़क व नालीसात से 10.5 मीटर होगी चौड़ीप्रमुख संवाददाता, रांची खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क को उखाड़ा जा रहा है. इसके ऊपरी हिस्से को उखाड़ कर बनाने की तैयारी हो रही है. इस सड़क को दो फेज में बनाया जा रहा है. दोनों फेज की सड़कें व नाली को मिला कर करीब 23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस रोड का चौड़ीकरण के साथ ही मजबूतीकरण भी हो रहा है. फिलहाल सड़क करीब सात मीटर चौड़ी है, इसे 10.5 मीटर चौड़ा कर दिया जायेगा. पहले फेज में 4/2 लेन खेलगांव रोड करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से व दूसरा फेज लालगंज से टाटीसिलवे तक करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जायेंगे. इस फेज की सड़क पर नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. हो रही है पैसे की बरबादी सड़क के ऊपरी हिस्से को उखाड़ने के मामले पर विभिन्न स्तरों से सवाल खड़े हो रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि सड़क उखाड़ कर बनाने की जरूरत नहीं थी. ऐसा करने से इस्टीमेट बढ़ रहा है. यह शुद्ध रूप से पैसे की बरबादी है. सड़क पांच साल पहने बनी थी. अभी चलने लायक स्थिति में भी थी, फिर भी सड़क को उखाड़ा जा रहा है. इससे सरकार को काफी क्षति हो रही है. अब उस पर नये सिरे से बिटुमिंस डाला जायेगा. इससे भी बड़ा नुकसान होगा.उखाड़ कर बनाना नितांत जरूरी : इइइस मामले में संबंधित कार्यपालक अभियंता का कहना है कि सड़क पर हेवी ट्रैफिक है. पांच साल पहले सड़क बनी थी. अब उसका ऊपरी लेयर पर एलीगेटर क्रेक हो गया था. ऐसे में उसके ऊपर अलकतरा का लेयर डालने से उस पर भी क्रेक आ जाता. ऐसे में उसे उखाड़ कर बनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. इसके अंदर का लेयर जस का तस रहेगा. मजबूती के लिए सारे लेयर के ऊपर डब्लयूएमएम किया जायेगा.
BREAKING NEWS
उखाड़ कर बनायी जा रही है खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क
उखाड़ कर बनायी जा रही है खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क पांच साल पहले बनी थी सड़क, दो फेज में 23 करोड़ की लागत से बन रही सड़क व नालीसात से 10.5 मीटर होगी चौड़ीप्रमुख संवाददाता, रांची खेलगांव-टाटीसिलवे सड़क को उखाड़ा जा रहा है. इसके ऊपरी हिस्से को उखाड़ कर बनाने की तैयारी हो रही है. इस सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement