27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर सेक्शन पर बनायें पकड़

हर सेक्शन पर बनायें पकड़चंदन कुमारनिदेशक, चंदन क्लासेज आइबीपीएस क्‍लर्क परीक्षा के लिए लगभग एक महीने का समय रह गया है़ इस एक महीने की तैयारी ही निर्णायक भूमिका निभायेगी. अभी उम्मीदवारों को चाहिए कि वह पिछली गलतियों को ध्यान में रख कर अपनी तैयारी को पूरा करें. नये प्रतिभागियों को चाहिए कि पिछले वर्षों […]

हर सेक्शन पर बनायें पकड़चंदन कुमारनिदेशक, चंदन क्लासेज आइबीपीएस क्‍लर्क परीक्षा के लिए लगभग एक महीने का समय रह गया है़ इस एक महीने की तैयारी ही निर्णायक भूमिका निभायेगी. अभी उम्मीदवारों को चाहिए कि वह पिछली गलतियों को ध्यान में रख कर अपनी तैयारी को पूरा करें. नये प्रतिभागियों को चाहिए कि पिछले वर्षों में पूछे गये सवालों की मदद लें. हर उम्मीदवार चाहता है कि उसकी तैयारी ऐसी हो कि गलतियों की संभावना कम रहे़ आइबीपीएस क्‍लर्क प्रीलिमिनरी परीक्षा में शामिल होनेवाले स्वयं को इसी तरह से तैयार कर रहे होंगे़ ऑनलाइन प्रीलिमिनरी परीक्षा में उम्मीदवार से अंगरेजी लैंग्‍वेज, न्‍यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जायेंगे़ इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे़ न्‍यूमेरिकल एबिलिटी : इस सेक्‍शन के सवाल का स्‍तर पीओ जितना कठिन नहीं होगा, लेकिन उम्मीदवार इसे इतना अासान समझकर भी न चलें. समय बचाने के लिए 50 तक के स्‍कॉवयर और क्‍यूब रूट्स याद कर लें. कैलकुलेशन के लिए शॉर्ट ट्रिक्‍स का ही उपयोग करें. इस सेक्‍शन में 35 सवाल होंगे़ उम्मीदवार सभी सवालों को हल करने के बजाय 25 से 28 सही सवाल करने की कोशिश करें. प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए नंबर सीरीज, सरलीकरण, डाटा इंटरप्रेटेशन, परसेंटेज, प्रॉफ‍िट लॉस आदि पर पकड़ रखें. अंगरेजी लैंग्‍वेज : इसमें कंप्रीहेंशन पर सबसे ज्‍यादा प्रैक्टिस करें, क्‍योंकि यह इस सेक्‍शन का स्‍कोरिंग पार्ट होता है़ वोकैबुलरी को स्‍ट्रॉन्‍ग रखने का मतलब यह नहीं कि वर्ड्स को याद करें बल्कि उनके यूजेस को सीखें. इस सेक्‍शन को पूरा करने के लिए अपना टारगेट 15 मिनट का ही रखें.रीजनिंग एबिलिटी : प्रीलिमिनरी परीक्षा में ज्‍यादा क्रिटिकल सवाल नहीं पूछे जायेंगे, इसलिए उम्मीदवार अभी ज्‍यादा हाई लेवल सवाल की प्रैक्टिस न करें. सभी टॉपिक्‍स की प्रैक्टिस करने की बजाय उन टॉपिक्‍स की प्रैक्टिस करें. जिसके सवाल पूछे जा सकते हैं. इसमें आप सिटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, इनइक्‍वॉलिटी को शामिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें