आदिम जनजाति के लिए बने अस्पतालों को चलायेगा स्वास्थ्य विभाग : सीएमकल्याण विभाग की समीक्षा वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अब आदिम जनजाति के लिए बने अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जायेगा. कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 77 हजार आदिम जनजाती परिवार के लिए होनेवाले चिकित्सा भत्ता को स्वास्थ्य विभाग में हस्तांतरित किया जायेगा. कल्याण विभाग की तरफ से पहले अस्पतालों को संचालित किया जा रहा था. उन्होंने राजधानी के करमटोली में आदिवासी छात्रावास के लिए 300 बेड के हॉस्टल का निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने यहां रहनेवाले छात्रों के लिए टेबल, कुरसी, बेड, बिजली, पानी, जिम और अन्य सुविधाएं विकसित करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में जितने भी छात्रावास बनाये गये हैं, वहां पर चहारदीवारी बनायी जाये. छात्रावासों में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं बहाल करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सरना स्थल और कब्रिस्तान की घेराबंदी की जाये. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लिए बने छात्रावासों में जिम की सुविधा भी बहाल करने को कहा गया. कल्याण विभाग के स्कूलों में आठवीं और नौंवीं कक्षा के छात्राें के लिए आइआइटी, मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने को भी कहा गया. मुख्यमंत्री ने पाकुड़ और लिट्टीपाड़ा में चल रही वन बंधु योजना की भी समीक्षा की. बैठक में मुख्य सचिव समेत कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
आदिम जनजाति के लिए बने अस्पतालों को चलायेगा स्वास्थ्य विभाग : सीएम
आदिम जनजाति के लिए बने अस्पतालों को चलायेगा स्वास्थ्य विभाग : सीएमकल्याण विभाग की समीक्षा वरीय संवाददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अब आदिम जनजाति के लिए बने अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जायेगा. कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 77 हजार आदिम जनजाती परिवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement