रांची: लालपुर चौक पर लगनेवाले जाम से लोगों को राहत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली से रातू रोड तक ऑटो का रूट बदल दिया है. नया रूट एक नवंबर से प्रभावी होगा.
आदेश के मुताबिक, कांटाटोली से कचहरी चौक या रातू रोड की तरफ जानेवाले ऑटो अब लालपुर चौक से होकर नहीं जायेंगे. ऑटो अब डंगराटोली चौक से मिशन चौक होते हुए प्लाजा चौक पार कर पुराना जेल चौक पहुंचेंगे और वहां से कचहरी चौक जायेंगे.
रातू रोड से कांटाटोली चौक की तरफ जानेवाले ऑटो पहले की तरह कचहरी चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक होते हुए जायेंगे. सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक यह प्रभावी होगा.