वॉयस ऑफ झारखंड के फाइनल राउंड के लिए हुई प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांचीवॉयस अॉफ झारखंड सीजन-1 के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन होटवार स्थित रामदयाल मुंडा कला भवन में हुआ़ इसमें एलिमिनेशन राउंड से चयनित 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, पलामू, दुमका, गिरिडीह व रामगढ़ के प्रतिभागी शामिल हुए़ कार्यक्रम की शुरुआत कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम ने रामदयाल मुंडा जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर की़ निर्णायक मंडली में संजय राम, शिवम जी, तेज मुंडू जी, सुधीर आदि शामिल थे़ ग्रुप के अनिमेष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है़ उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता दो वर्गों में हो रही है़ वर्ग एक में 5 से 15 वर्ष और वर्ग दो में 16-45 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हैं. फाइनल के लिए कलाकारों का चयन वीडियो परफॉरमेंस व निर्णायक मंडली के निर्णय के आधार पर किया जायेगा़ प्रतियोगिता को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए हर प्रतिभागी की लाइव रिकॉर्डिंग की गयी़ चयनित प्रतिभागियों का वीडियो वॉयस ऑफ झारखंड द्वारा सोशल साइट्स व इंटरनेट पर डाला जायेगा़ इसमें निखिल राणा व अनिमेष मिश्रा की भूमिका सराहनीय है़ पांच नवंबर को फाइनल के लिए चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी की जाएगी़
BREAKING NEWS
वॉयस ऑफ झारखंड के फाइनल राउंड के लिए हुई प्रतियोगिता
वॉयस ऑफ झारखंड के फाइनल राउंड के लिए हुई प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांचीवॉयस अॉफ झारखंड सीजन-1 के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन होटवार स्थित रामदयाल मुंडा कला भवन में हुआ़ इसमें एलिमिनेशन राउंड से चयनित 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, पलामू, दुमका, गिरिडीह व रामगढ़ के प्रतिभागी शामिल हुए़ कार्यक्रम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement