जेपीएससी : पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकला272 पद के विरुद्ध साक्षात्तकार के लिए 824 उम्मीदवारों का चयन किया गयाएक पद के विरुद्ध तीन गुणा उम्मीदवारों का किया गया है चयनसाक्षात्कार दिसंबर के अंतिम हफ्ते में संभावितसामान्य का कट अॉफ मार्क्स 644, एसटी का 548, एससी का 561, बीसी वन का 576 व बीसी टू का 602 रहामुख्य संवाददातारांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से मंगलवार की देर शाम पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 272 रिक्त पदों के विरुद्ध 824 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एक पद के विरुद्ध तीन उम्मीदवारों व समान अंक के आधार पर चयन किया गया है. इस बार सामान्य का कट अॉफ मार्क्स 644, एसटी का 548, एससी का 561, बीसी वन का 576 व बीसी टू का 602 अंक रहा. जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा में कुल 2085 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा मई 2015 में ली गयी थी. चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिसंबर के अंतिम हफ्ते में लिए जाने की संभावना है. आयोग द्वारा पांचवीं सिविल सेवा में अनारक्षित 166 पद के विरुद्ध साक्षात्कार के लिए 504, एसटी के 55 पद के विरुद्ध 72, एससी के 24 पद के विरुद्ध 72, बीसी वन के 19 पद के विरुद्ध 58 अौर बीसी टू के आठ पद के विरुद्ध 24 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में प्रशासनिक पद के लिए 91 पद, पुलिस सेवा के 36 पद, वित्त सेवा के 38 पद, कारा सेवा के 09 पद, श्रम सेवा के 20 पद, प्रोवेशन सेवा के 29 पद, उत्पाद सेवा के आठ पद के अलावा अन्य रिक्तियों को भी शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
जेपीएससी : पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकला
जेपीएससी : पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकला272 पद के विरुद्ध साक्षात्तकार के लिए 824 उम्मीदवारों का चयन किया गयाएक पद के विरुद्ध तीन गुणा उम्मीदवारों का किया गया है चयनसाक्षात्कार दिसंबर के अंतिम हफ्ते में संभावितसामान्य का कट अॉफ मार्क्स 644, एसटी का 548, एससी का 561, बीसी वन का 576 व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement