बाबा रामदेव का योग शिविर आज से सुबह साढ़े चार बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें लोग लाइफ रिपोर्टर @ रांचीयोगगुरु स्वामी रामदेव के योग शिविर के लिए मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. तीन नवंबर को सुबह पांच बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शिविर का उदघाटन करेंगी. भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य संरक्षक छवि विरमानी ने कहा कि स्टेडियम में तीन लाख स्काॅयवर फीट क्षेत्र में मैट बिछाया गया है. इस आयोजन में लगभग 20 हजार लोग एक समय में भाग ले सकेंगे. स्टेडियम में तीन विशाल स्क्रीन भी लगाये जा रहे हैं. कहां से प्रवेश करेंशिविर में भाग लेने के लिए अलग अलग डोनर पास जारी किये गये हैं. एक नंबर गेट से वीवीआइपी, 2100 रुपये वाले डोनर पास, मीडिया व विशेष सदस्यों का प्रवेश होगा.24 नंबर गेट से वीआइपी व 1100 रुपये डोनर पासवाले लोग प्रवेश पा सकेंगे. गेट नंबर पांच व छह से 500 रुपये डोनर पासवालों को प्रवेश मिलेगा. गेट नंबर 10, 19 अौर 20 से, सौ रुपये डोनर पास वाले प्रवेश पा सकेंगे. जिन्होंने पास नहीं लिया है उन्हें इन्हीं तीन गेट से प्रवेश मिलेगा. लोगों से आग्रह किया गया है कि सुबह साढ़े चार बजे तक अपना स्थान ले लें. स्कूलों का समय बदलने का आग्रहछवि विरमानी ने बताया कि बच्चे अौर अभिभावक निश्चंत होकर शिविर में भाग ले सकें इसके लिए शिक्षा मंत्री से स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे से स्कूल शुरु होंगे तो लोग शिविर में शामिल हो सकेंगे. पानी की बोतल लेकर पहुंचेशिविर में भाग लेनेवालों से पानी की बोतल लेकर आने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा अपने साथ मैट, या दरी लेकर आयें. पुरुष कुर्ता पायजामा अौर महिलाएं सलवार कुर्ता में शिविर में पहुंचे़ं लोगों से पेन व नोटबुक लाने को भी कहा गया है़
BREAKING NEWS
बाबा रामदेव का योग शिविर आज से
बाबा रामदेव का योग शिविर आज से सुबह साढ़े चार बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें लोग लाइफ रिपोर्टर @ रांचीयोगगुरु स्वामी रामदेव के योग शिविर के लिए मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. तीन नवंबर को सुबह पांच बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शिविर का उदघाटन करेंगी. भारत स्वाभिमान न्यास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement