35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में मिल रहा एडमिशन फॉर्म

स्कूलों में मिल रहा एडमिशन फॉर्म संत फ्रांसिस में मिल रहा है फाॅर्मरांची : संत फ्रांसिस हरमू में कक्षा नर्सरी और केजी के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है़ सात नवंबर तक फाॅर्म मिलेगा़ फाॅर्म स्कूल में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक मिलेगा़ नर्सरी के लिए चार वर्ष और केजी के लिए […]

स्कूलों में मिल रहा एडमिशन फॉर्म संत फ्रांसिस में मिल रहा है फाॅर्मरांची : संत फ्रांसिस हरमू में कक्षा नर्सरी और केजी के लिए एडमिशन फॉर्म मिल रहा है़ सात नवंबर तक फाॅर्म मिलेगा़ फाॅर्म स्कूल में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक मिलेगा़ नर्सरी के लिए चार वर्ष और केजी के लिए पांच वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गयी है़ संत जेवियर्स स्कूल : संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा प्रेप के लिए दो नवंबर से स्कूल में फॉर्म जमा हो रहा है़ विस्तृत जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है़ जेवीएम श्यामली में 19 से मिलेगा फाॅर्म : जेवीएम श्यामली में नर्सरी क्लास के लिए फाॅर्म 19 से 04 दिसंबर तक मिलेगा. फाॅर्म स्कूल में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मिलेगा. शारदा ग्लोबल स्कूल में चार से बंटेगा फॉर्म : शारदा ग्लोबल स्कूल, कांके में कक्षा केजी से 7वीं तक के लिए एडमिशन फॉर्म चार से 10 नवंबर तक स्कूल में मिलेगा़ समय सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक निर्धारित है़ फॉर्म स्कूल की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. शुल्क 500 रुपये है़ डीएवी आलोक पुंदाग : डीएवी अलोक पुंदाग में कक्षा प्री-नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी से नौ तक में नामांकन के लिए फॉर्म मिल रहा है़ फाॅर्म विद्यालय कार्यालय से सुबह 8.30 से चार बजे तक प्राप्त किया जा सकता है़ फाॅर्म स्कूल की वेबसाइट www.davalok.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें