बढ़ती असहिष्णुता से किरण मजुमदार व लॉर्ड मेघनाद भी चिंतितप्रधानमंत्री उठाएं कदम, नहीं तो निवेश होगा प्रभावितएजेंसियांं नयी दिल्ली . मशहूर उद्योगपति किरण मजुमदार शॉ और अर्थशास्त्री लॉर्ड मेघनाद देसाई ने भी देश में ‘‘बढ़ती असहिष्णुता” पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की छवि सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि विदेशी निवेश को कोई खतरा न हो. देश के मौजूदा माहौल को लेकर ‘‘काफी दुखी” शॉ ने कहा कि इससे ‘‘देश में निवेश के बाबत चिंता पैदा होती है. निवेशक निवेश के लिए सद्भावनापूर्ण माहौल चाहते हैं. यदि उन्हें लगता है कि संकट की स्थिति है, अशांति है तो उनके निवेश सुरक्षित नहीं होगे. लिहाजा, जरुरी है कि सरकार तेजी से कदम उठाये और अपनी छवि सुधारे.अलग विचारधारा या असहनशीलता : लॉर्ड मेघनाद देसाई ने कहा कि देश सरकार की राजनीतिक विचारधारा में पूरा बदलाव अनुभव कर रहा है. अब दिक्कत यह है कि क्या यह वास्तव में अलग विचारधारा है या असल में असहनशीलता है ? देसाई ने कहा कि मेरा मानना है कि कम से कम कनिष्ठ मंत्रियों और भाजपा सांसदों के बयान बहुत खुले तौर पर मुसलिमों के खिलाफ रहे हैं.यह दरअसल भाजपा के कुछ मंत्रियों और सांसदों की मुसलिम विरोधी ध्वनि है जो वास्तव में बहुत सारे लोगों के लिए गलत है और यह समय है कि भाजपा के नेता इस पर खुलकर और साफ तौर पर कुछ बोलें.
BREAKING NEWS
बढ़ती असहष्णिुता से किरण मजुमदार व लॉर्ड मेघनाद भी चिंतित
बढ़ती असहिष्णुता से किरण मजुमदार व लॉर्ड मेघनाद भी चिंतितप्रधानमंत्री उठाएं कदम, नहीं तो निवेश होगा प्रभावितएजेंसियांं नयी दिल्ली . मशहूर उद्योगपति किरण मजुमदार शॉ और अर्थशास्त्री लॉर्ड मेघनाद देसाई ने भी देश में ‘‘बढ़ती असहिष्णुता” पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की छवि सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement