27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में कार्तिक उरांव का योगदान अहम : दिनेश उरांव

समाज में कार्तिक उरांव का योगदान अहम : दिनेश उरांवफोटो : राज वर्मा – कार्तिक उरांव की जयंती मनीरांची. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव समाज को दिशा प्रदान करनेवाले ईमानदार नेता थे. उन्होंने शिक्षा, सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश की सेवा की. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को आदिवासी सरना […]

समाज में कार्तिक उरांव का योगदान अहम : दिनेश उरांवफोटो : राज वर्मा – कार्तिक उरांव की जयंती मनीरांची. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव समाज को दिशा प्रदान करनेवाले ईमानदार नेता थे. उन्होंने शिक्षा, सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश की सेवा की. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को आदिवासी सरना समिति, धुर्वा द्वारा आयोजित कार्तिक उरांव जयंती समारोह में कही. उन्होंने कहा कि आज युवा नशे के पीछे भाग रहे हैं. नशा उस व्यक्ति और परिवार दोनों को हानि पहुंचाता है. उन्होंने युवाओं से कार्तिक उरांव द्वारा बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है. नि:स्वार्थ भाव से सेवा करें. अपने बच्चों को शिक्षित करें और नशे से दूर रहें. तभी परिवार, समाज और राज्य आगे बढ़ेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि आज लालच, प्रलोभन देकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले सीधे-साधे लोगों का धर्म परिवर्तन कर समाज एवं देश की एकता तथा अखंडता को तोड़ा जा रहा है. हम सभी लोगों को इस विषय पर सोचना होगा. आज आदिवासियों की जनसंख्या निरंतर घट रही है. यह चिंता का विषय है. मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत फुटबॉल, क्विज, पेंटिंग, वाद-विवाद, बैलून रेस, कुर्सी रेस, रंगोली बनाओ, पेपर पोशाक प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल में जगन्नाथपुर फुटबॉल क्लब विजेता और न्यू कॉलोनी उपविजेता रही. कार्यक्रम में खूंटी सेमरा बेड़ो लापुंग नृत्य मंडल द्वारा नृत्य पेश किया गया. कार्यक्रम में मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, कृष्ष्णमोहन सिंह, सुनील फकीरा कच्छप, फूलचंद तिर्की, नीलम तिर्की, कुमुदिनी लकड़ा, बिरसा भगत व सीमा टोप्पो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें