23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली उत्सव में खूब हुई खरीदारी

दिवाली उत्सव में खूब हुई खरीदारी मोरहाबादी में चल रहा है मेला, आज होगा समापन लाइफ रिपोर्टर @ रांची फोटो विमल दा झारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन की ओर से मोरहाबादी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जेसोवा दिवाली उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को काफी भीड़ जुटी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुकमणी देवी दूसरे दिन […]

दिवाली उत्सव में खूब हुई खरीदारी मोरहाबादी में चल रहा है मेला, आज होगा समापन लाइफ रिपोर्टर @ रांची फोटो विमल दा झारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन की ओर से मोरहाबादी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जेसोवा दिवाली उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को काफी भीड़ जुटी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुकमणी देवी दूसरे दिन भी मेले में पहुंची और खरीदारी की़ कई स्टाॅलों पर गयीं और पसंद की चीजों को देखा़ डिजाइनर कुरतियाें की खरीदारी की़ मेले में देश भर के 160 स्टॉल लगाये गये हैं़ यहां दीपावली से जुड़े उत्पाद की पेशकश की गयी है़ इसके अलावा लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पाद, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, गैजेटस, कॉस्मेटिक्स, बांस के सामान और टेराकोटा आदि उत्पाद मिल रहे हैं़ यहां जुट रही है भीड़ मेले में झरिया स्टॉल पर झरिया की बदहाली और पुनर्वास को मॉडल के माध्यम से दिखया गया है़ यहां सोमनाथ घाेषाल ने वुडन स्कल्पचर और पेंसिल की नोंक पर वर्ल्ड कप बनाया है़ इसे देखने के लिए भीड़ जुट रही है़ आधार स्टॉल के सुनील और कारीगरों के निर्देशन में बनी टेराकोटा, हैंडमेड पेंटिंग और डोकोरा आर्ट की हुनर की खूब सराहना हो रही है़ कश्मीर के स्टॉल पर पशमीना साड़ी और शॉल का प्रदर्शन किया गया है़ इसकी कीमत दो लाख रुपये तक है़ प्रज्ञा केेंद्र,आधार कार्ड के लगे स्टॉल मेले मे प्रज्ञा केंद्र के स्टॉल पर जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है़ साथ ही आधार कार्ड बनाये जा रहे है़ं एक रुपये में एंटी रैबीज वैक्सिन मात्र एक रुपये में उपलब्ध है़ नुक्कड़ नाटक : मेले में शाम को नुक्कड़ नाटक के दल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल मजदूरी विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश किया गया़ रविवार को झर झर झरिया नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें