27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से 31 तक लिया जायेगा मिट्टी का नमूना : कृषि निदेशक

एक से 31 तक लिया जायेगा मिट्टी का नमूना : कृषि निदेशकमृदा जीर्णोद्धार व उत्पादकता पर इफको की गोष्ठी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने कहा है कि एक से 31 नवंबर तक पूरा राज्य में मिट्टी का सैंपल लिया जायेगा. एक अभियान के तौर पर इसकी शुरुआत होगी. पांच दिसंबर को […]

एक से 31 तक लिया जायेगा मिट्टी का नमूना : कृषि निदेशकमृदा जीर्णोद्धार व उत्पादकता पर इफको की गोष्ठी लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने कहा है कि एक से 31 नवंबर तक पूरा राज्य में मिट्टी का सैंपल लिया जायेगा. एक अभियान के तौर पर इसकी शुरुआत होगी. पांच दिसंबर को मृदा दिवस के मौके पर इसकी रिपोर्ट किसानों के बीच बांटी जायेगी. कृषि निदेशक शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन में मृदा जीर्णोद्धार व उत्पादकता विषय पर आयोजित किसान गोष्ठी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खरीफ की खेती में हुए नुकसान को रबी से भरपाई करने की कोशिश की जायेगी. कोशिश हो रही है कि रबी में होनेवाली खेती को बढ़ायी जाये. रबी में छह लाख हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. दलहन और तेलहन लगायेंबीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन ने कहा कि इस साल खरीफ के मौसम में बारिश ने धोखा दे दिया. ऐसा हर बार हो रहा है. धान की करीब 40 फीसदी फसल को नुकसान हुआ है. अभी बे मौसम बारिश हो रही है. ऐसा एक ट्रेंड से खेती करने के कारण हो रहा है. राज्य में दलहन और तेलहन फसल को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए कम बारिश की जरूरत होती है. इस मौके पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद, समेति के निदेशक अजय कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक धर्मेंद्र पांडेय, इफको को विपणन प्रमुख अरविंद राय, राज्य विपणन प्रबंधक राज किशोर सिंह ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें