हवा -पानी से बढ़ी ठंड बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब के क्षेत्र से अगले दो दिनों तक हो सकती है हल्की बारिशलगभग 200 किलोमीटर की रफ्तार से चल रहे चपला अोमान व कुवैत की तरफ बढ़ा24 घंटे की बारिश ने शहर को किया पानी-पानीमुख्य संवाददाता @ रांचीअरब महासागर में उठे तूफान चपला के आंशिक असर के बाद अब बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दवाब का क्षेत्र बनने से रांची सहित आसपास के इलाके में पिछले 24 घंटे से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जानकारी के अनुसार 25 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड किया गया है. बारिश होने से जहां शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. कचहरी, लालपुर आदि इलाके में जल जमाव हो गया है. हवा चलने से ठंड बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी व आसमान में बादल छाये रहेंगे. इधर अरब महासागर में उठे तूफान की रफ्तार लगभग 110 से 200 किलोमीटर हो गयी है. यह अोमान, कुवैत की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है. अभी भी वह अोमान से 800 किलोमीटर दूर है. मौसम वैज्ञानिकों ने आंशका जतायी है कि इस भयंकर तूफान से अोमान आदि इलाके में भारी तबाही हो सकती है. चपला का असर मुंबई इलाके सहित दक्षिण भारत पर पड़ा है. आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ा है. धान व सब्जियों पर असररांची अौर आसपास के इलाके में लगातार हो रही बारिश से सब्जियों पर खराब असर पड़ा है. खासकर टमाटर, बैगन, मटर आदि पर असर पड़ा है. धान की फसल को भी नुकसान हुआ है. वहीं रबी फसल के लिए इसे फायदेमंद बताया जा रह है. मिट्टी में नमी आने से रबी की फसल की बुआई में किसानों को लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
हवा -पानी से बढ़ी ठंड
हवा -पानी से बढ़ी ठंड बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब के क्षेत्र से अगले दो दिनों तक हो सकती है हल्की बारिशलगभग 200 किलोमीटर की रफ्तार से चल रहे चपला अोमान व कुवैत की तरफ बढ़ा24 घंटे की बारिश ने शहर को किया पानी-पानीमुख्य संवाददाता @ रांचीअरब महासागर में उठे तूफान चपला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement