धमाकों से घबरानेवाले नहीं हैं कार्यकर्ता : सीपी सिंह
रांची : भाजपा महानगर व युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पटना में हुए बम विस्फोट की घटना की निंदा करते हुए मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह घटना बिहार सरकार की लापरवाही का नतीजा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. इस मौके पर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, कन्हैया झा आदि मौजूद थे.
युवा मोरचा के कार्यक्रम में सीपी सिंह ने कहा है कि ऐसा धमाकों से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरनेवाला नहीं है. मनोबल और बढ़ा है. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर लोग ऐसा कर रहे हैं. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, शाश्वत दुबे ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में वीरेंद्र प्रसाद, धर्मेद्र राज, मनोज मिश्र, नंद कि शोर अरोड़ा, केके गुप्ता, सूर्य प्रभात, वरुण तिवारी, निरंजन सिंह, राजेश महतो, रूपेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे.
पटना में बम धमाकों का प्रदेश अल्पसंख्यक मोरचा ने भी विरोध किया है. मोरचा प्रवक्ता तारिक इमरान ने कहा है कि मोदी का कारवां ऐसे धमाकों से रुकनेवाला नहीं है. यह एक षड़यंत्र है.