35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्यूनिकेशन स्किल को बनाये प्रभावशाली

कम्यूनिकेशन स्किल काे बनाये प्रभावशाली रांची. जीवन के हर क्षेत्र में कम्यूनिकेशन का बड़ा महत्व होता है़ चाहे लोगों को संबोधित करना हो या फिर जॉब सर्च, इंटरव्यू या नौकरी के दौरान अपनी बात से दूसरों को मुरीद बनाना़ हर जगह इसका अलग-अलग प्रभाव होता है़ अपनी बात को बेहतरीन तरीके से सामनेवाले के बीच […]

कम्यूनिकेशन स्किल काे बनाये प्रभावशाली रांची. जीवन के हर क्षेत्र में कम्यूनिकेशन का बड़ा महत्व होता है़ चाहे लोगों को संबोधित करना हो या फिर जॉब सर्च, इंटरव्यू या नौकरी के दौरान अपनी बात से दूसरों को मुरीद बनाना़ हर जगह इसका अलग-अलग प्रभाव होता है़ अपनी बात को बेहतरीन तरीके से सामनेवाले के बीच रखने के लिए आपके भीतर कुछ गुणों का होना आवश्यक है़ इसके लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए. सीखें कहने की कलाकिसी भी विषय में आप चाहें जितनी उच्च शिक्षा हासिल कर लें. आपके पास ज्ञान का भंडार हो, लेकिन जब तक अपनी बात लाेगों को अच्छी तरह बताने की कला में पक्के नहीं हो जाते हैं, तब तक लोग आपसे से कतई प्रभावित नहीं हो सकते. इसलिए जितना जरूरी ज्ञान प्राप्त करना है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी अपनी कम्यूनिकेशन स्किल विकसित करना है. जब आप एक बार अपनी बात रखने की कला में पारंगत हो गये, तो चाहे पब्लिक स्पीकिंग हो या फिर इंटरव्यू या ग्रूप डिस्कशन या फिर मार्केटिंग फील्ड में अपने क्लाइंट को प्रभावित करना, हर जगह कामयाबी हासिल कर सकेंगे़ होमवर्क जरूरीयदि आप किसी संस्थान में नौकरी करना चाहते हैं, तो वहां अावेदन करने से पहले या उसके साथ-साथ संस्थान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास करें. यह कंपनी के काम, बाजार में उसकी स्थिति, कर्मचारियों के काम के घंटे आदि हो सकते हैं. यह सब जानने के बाद ही आप इंटरव्यू के दौरान वहां के एचआर को बता सकते हैं कि आप वहां के लिए कितने उपयोगी हो सकते हैं. तोल-मोल कर बोलेंजब कभी साक्षात्कार के लिए जाएं, तो अपने रेज्यूमे में लिखी बातों का ध्यान अवश्य रखें. अपने बारे में वही बतायें, जो आपने रेज्यूमे में पहले लिखकर भेजा है़ इंटरव्यू के दौरान पूरी विनम्रता से, मीडियम टोन में अपनी बात रखें. न तो इतनी जोर से बोलें कि आपकी आवाज कमरे से बाहर तक सुनाई दे और न ही इतना धीमे बोलें कि सामनेवाले लोग आपकी बात सुन ही न पायें. सुनें ज्यादा, बोलें कमइंटरव्यू या क्लाइंट मीटिंग के दौरान बीच में बोले बिना सामने वाले की बातों को गौर से सुनें. उनकी बात खत्म होने के बाद ही अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए विनम्रता से जवाब दें या अपनी बात रखें. एक बार जो बोलें, उसे बदलें नहीं. न ही किसी बात पर उत्तेजित हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें