24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज करेंगी सोलह शृंगार

आज करेंगी सोलह शृंगार करवा चौथ की तैयारी पूरी, खूब की खरीदारीपति की लंबी आयु की कामना के लिए महिलाएं शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी़ सोलह शृंगार के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जाएगी़ व्रत की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ इधर, गुरुवार को भी बाजार में करवा चौथ का […]

आज करेंगी सोलह शृंगार करवा चौथ की तैयारी पूरी, खूब की खरीदारीपति की लंबी आयु की कामना के लिए महिलाएं शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी़ सोलह शृंगार के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जाएगी़ व्रत की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ इधर, गुरुवार को भी बाजार में करवा चौथ का उल्लास दिखा़ देर शाम तक महिलाएं मेहंदी सजाती दिखीं़ पार्लर में भी भीड़ रही. …………………………… पति ने भी कई बार रखा उपवासरत्ना कागरा, बरियातू रत्ना कागरा बरियातू में रहती है़ं वह कहती हैं कि पति राजू कुमार के लिए सात साल से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. वह कहती हैं : अक्सर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं, लेकिन राजू जी ने मेरे लिए कई बार करवा चौथ का व्रत रखा है. उपवास के दौरान बेटी और परिवार का ख्याल पति रखते हैं. वह कहती हैं कि करवा चौथ सभी सुहागिनों के लिए विशेष होता है. इस बार हमारे लिए यह व्रत और विशेष होगा, क्योंकि हमारी एक साल की बेटी भी साथ रहेगी़ ………………………..18 वर्षों से कर रही हैं व्रत पिंकी जेडिया, बरियातू बरियातू की रहनेवाली पिंकी जेडिया 18 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. उन्होंने कई बार पति की तस्वीर देख कर ही अपना व्रत खोला़ वह कहती हैं कि पति सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. इस कारण कई शहरों में उनकी पोस्टिंग होती रहती हैं. दूर रहने के कारण कई बार करवा चौथ पर नहीं आ पाते थे. इसलिए उनकी तस्वीर देख कर व्रत पूरा करना पड़ा. फोन पर बात करके व्रत खोला करती थी़ अभी हजारीबाग में कार्यरत हैं, इसलिए इस बार वह रांची आयेंगे़ करवा चौथ की तैयारी पूरी हो चुकी है…………………………………हर वर्ष पति देते हैं तोहफामन सिंह, मोरहाबादी मन सिंह पति अभय सिंह के लिए आठ साल से करवा चाैथ का व्रत कर रही है़ं मोरहाबादी की रहनेवाली मन कहती हैं कि शादी के पहले साल से ही करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. अभय प्रत्येक वर्ष कुछ तोहफा देते हैं. इस बार भी उम्मीद है कि कुछ स्पेशल ही होगा़ हालांकि करवा चौथ में सबसे अच्छा सोलह शृंगार करना लगता है़ दोस्तों के बीच सबसे खास दिखना अच्छा लगता है़ व्रत की पूरी तैयारी हो चुकी है़ ……………………………………….दुल्हन की तरह सजना अच्छा लगता है रंजना प्रताप और उदय प्रताप रातू रोड की रहनेवाली रंजना कहती हैं कि पति की लंबी आयु के लिए चार वर्ष से करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. करवा चौथ में सबसे अच्छा मेहंदी लगाना और दुल्हन की तरह सजना अच्छा लगता है. पहला करवा चौथ करनेवालों की खास तैयारी होती है़ चार साल से पारंपरिक तरीके से व्रत कर रही हूं. शॉपिंग पूरी हो चुकी है. पति के साथ मिलकर खरीदारी की. ………………………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें