रांची: झासा के बैनर तले चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य सचिव राजीव गौबा से मिला, लेकिन चिकित्सकों के मामले पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. चिकित्सकों ने मुख्य सचिव से मुखिया से छुट्टी लेने के निर्णय को वापस लेने के अपनी मांग से अवगत कराया.
इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह निर्णय कैबिनेट से लिया गया है, इसलिए निर्णय की वापसी भी वहीं से हो सकती है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा.
आज तय करेंगे आंदाेलन की रणनीति : डॉ बिमलेश
झासा के सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव से सकारात्मक बात हुई है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है. गुरुवार को जिला के अध्यक्ष एवं सचिव से बातचीत की जायेगी. इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी.