रांची: अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस के संचालक कमल सिंघानिया, विमल सिंघानिया और जयप्रकाश सिंघानिया के खिलाफ शनिवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट ले लिया. वारंट लेने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में घर सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की. वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहे. खबर लिखे जाने तक तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है.
आरोप है कि तीनों ने दुकान में आइटी सर्वे के दौरान आइटी कमिश्नर विद्या रतन किशोर व अन्य अधिकारियों के साथ मारपीट की थी. मामले में आइटी के अधिकारियों ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मारपीट करने, जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. उल्लेखनीय है शुक्रवार को भी पुलिस ने तीनों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी.
क्या है आरोप
आइटी कमिश्नर विद्या रतन किशोर व अन्य अधिकारियों के साथ मारपीट करने, जानलेवा हमले करने व सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी है दर्ज
पुलिस ने कोर्ट से लिया गिरफ्तारी वारंट