रांची: रिम्स में ऑपरेशन कराने अाये मरीजों को संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर होगा, क्योंकि रिम्स प्रबंधन माॅड्यूलर ओटी तैयार कराने जा रहा है. माॅड्यूलर ओटी बैक्टीरिया रहित होगा, जिससे मरीज ऑपरेशन थियेटर में संक्रमित नहीं हो पायेंगे. इस फ्यूमिगेशन (बैक्टीरिया को हटाने के लिए सफाई) मॉड्यूलर ओटी को तैयार करने के लिए रिम्स प्रबंधन एक एजेंसी से सर्वे करा रहा है. मंगलवार को एजेंसी के पदाधिकारियों ने सभी विभागों के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया. माॅड्यूलर ओटी तैयार करने में क्या-क्या परिवर्तन होंगे, इसकी जानकारी ली. अब एजेंसी रिम्स प्रबंधन को अपना सुझाव देगा.
हर विभाग में होगा एक माॅड्यूलर ओटी : रिम्स प्रबंधन प्रथम चरण में हर विभाग में एक-एक माॅड्यूलर ओटी तैयार करायेगा. इसके बाद सभी आेटी को माॅड्यूलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. माॅड्यूलर ओटी होने पर ओटी में सिर्फ एक ओटी टेबल होगा. यहां अत्याधुनिक लाइट लगायी जायेगी. उपकरण भी अत्याधुनिक होंगे. ओटी का इंटीरियर विशेष रूप से तैयार
किया जायेगा.
माॅड्यूलर ओटी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को एजेंसी ने प्रेजेंटेशन दिया था एवं मंगलवार को ओटी का निरीक्षण किया. एजेंसी यह जानकारी देगी कि माॅड्यूलर ओटी के लिए क्या-क्या परिवर्तन किये जाने हैं.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स