जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने परचे भरेतसवीर राज कौशिक देंगेवरीय संवाददाता, रांची नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 31 उम्मीदवारों ने परचे भरे़ जिला परिषद के नामांकन के लिए एक व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन के लिए दो कमरे बनाये गये है़ं जिला परिषद सदस्य के लिए लापुंग, बेड़ो प्रखंड से मात्र एक ही नामांकन हुआ़ सुबह दस बजे से ही समाहरणालय में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ आने लगे़ अव्यवस्था का आलम रहामंगलवार को नामांकन पत्र भरे जाने के क्रम में काफी अव्यवथा रही. अधिकारी भी परेशान रहे़ एक ही कमरे में नामांकन पत्र भी बिक रहा है और प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है़ इस वजह से अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है़ वहां सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती नहीं है, जिससे भीड़ को काबू किया जा सके़ कहां से किसने किया नामांकन प्रखंड लापुंग से मर्सल मुंडा, प्रखंड नगड़ी से दिलीप गोप, सदीक अंसारी, मनोज कुमार, विजय महतो, जेयारत हुसैन, पंकज राज, कलाम आजाद, प्रखंड बेड़ो से जगरनाथ भगत, प्रखंड इटकी से लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव व मसूद आलम ने नामांकन भरे़ वहीं प्रखंड कांके-19 से विनोद सांगा, वीरेंद्र नारायण तिवारी, मनोज कुमार महतो, सोहराई टोप्पो, शशिरंजन सिंह एवं अभिषेक राज हेरेंज, कांके-20 से सुनीता देवी, कांके-17 से राजकुमार महतो, हकीम अंसारी, हीरालाल महतो, एवं मनोज महतो, कांके-18 से कृष्णा कुमार चौरसिया व सुल्तान आदिल शामिल है़ं वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया़ इसमें इटकी प्रखंड से 10, लापुंग से तीन, बेड़ो से चार, नगड़ी से चार एवं कांके प्रखंड से 10 शामिल है़ं
BREAKING NEWS
जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने परचे भरे
जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने परचे भरेतसवीर राज कौशिक देंगेवरीय संवाददाता, रांची नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 24 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 31 उम्मीदवारों ने परचे भरे़ जिला परिषद के नामांकन के लिए एक व पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement