565 हाजी रांची आये, आज आयेगा आखिरी जत्था वरीय संवाददाता, रांची राज्य के विभिन्न जिलों के 565 हाजी मंगलवार को दो विमान से रांची पहुंचे. पहले विमान में 300 व दूसरे में कुल 265 हाजी थे. चारों दिन मिला कर अब तक राज्य के कुल 2252 हाजियों की वापसी हो चुकी है. कस्टम एवं इमिग्रेशन का कार्य भी बिना किसी परेशानी के हो गया. मंगलवार को जमशेदपुर के हाजी रशीद व्हील चेयर से ही विमान से बाहर आये. वे चल पाने में असमर्थ थे. वे अपनी पत्नी के साथ हज पर गये थे. हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि किसी भी हाजी को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. सभी हाजी अपने–अपने सामानों व जमजम के साथ अपने–अपने घरों के लिए रवाना हो गये. हज टरमिनल में हाजियों का स्वागत करनेवालों में झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, सदस्य सह प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, सदस्य महमूद आलम, इकबाल हुसैन फातमी, कारी अयूब रिजवी, हाजी शौकत अली के अलावा शरीफ अंसारी, आसीम हसन, असफाक बबलू, निहाल अहमद, हाजी मो सलीम, विक्की हुसैन, मौलाना मंजूर कासमी, मौलाना मतीन, हाजी जुबैर भाई एवं अन्य उपस्थित थे. मंगलवार को काफी संख्या में कार्यकर्ता हाजियों के स्वागत के लिए आये हुए थे. बुधवार को हाजियों का अंतिम विमान रांची आयेगा.
BREAKING NEWS
565 हाजी रांची आये, आज आयेगा आखिरी जत्था
565 हाजी रांची आये, आज आयेगा आखिरी जत्था वरीय संवाददाता, रांची राज्य के विभिन्न जिलों के 565 हाजी मंगलवार को दो विमान से रांची पहुंचे. पहले विमान में 300 व दूसरे में कुल 265 हाजी थे. चारों दिन मिला कर अब तक राज्य के कुल 2252 हाजियों की वापसी हो चुकी है. कस्टम एवं इमिग्रेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement