डोरंडा व हिनू इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं लोग परेशान वरीय संवाददाता रांची : हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं होने के कारण आज डोरंडा व हिनू के कई इलाके में उपभोक्ता को पानी नहीं मिली.जिससे वे लोग परेशान रहे . लोग दिन भर पानी के लिए इधर उधर भागते रहे. कई लोग चापानल आदि से पानी भरकर काम चलाया. वहीं कई लोग भार वाले से पानी लेकर काम चलाये. डोरंडा निवासी लीलाधर ठाकुर, अजय कुमार ने कहा कि पानी नहीं मिलने के कारण चापानल से पानी लेकर हमलोगो ने किसी तरह काम चलाया. पता नहीं आगे कब तक इसी तरह गुजारा करना होगा . हालांकि कई लोगों ने अपने-अपने घरों में टंकी सहित अन्य बरतनों में पानी को स्टोर कर लिया था.ताकि उन्हें परेशानी न हो.लेकिन लोगों ने कहा कि एक दिन पानी स्टोर करने से दो दिन काम नहीं चलेगा.क्योंकि दिन में भी गरमी रह रही है जिस कारण पानी का खपत अधिक होता है. राशनिंग शुरू ,टैंकर से नहीं बंटा पानी डोरंडा व हिनू सहित अन्य इलाके में पानी की राशनिंग शुरू हो गयी है.इलाके के लोगों ने कहा कि राशनिंग शुरू करने से पूर्व सरकार को चाहिए थी कि वे इलाके में वैकल्पिक व्यवस्था करे . वहीं नगर निगम के टैंकर आदि से पानी बंटवाना चाहिए था ताकि लोगों को इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ता . उन्होंने कहा कि जब तक पानी की राशनिंग होगी तब तक इलाके-इलाके में टैंकर आदि के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए ताकि लोगों को इसके लिए परेशान नहीं होना पड़े .
BREAKING NEWS
डोरंडा व हिनू इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं लोग परेशान
डोरंडा व हिनू इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं लोग परेशान वरीय संवाददाता रांची : हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं होने के कारण आज डोरंडा व हिनू के कई इलाके में उपभोक्ता को पानी नहीं मिली.जिससे वे लोग परेशान रहे . लोग दिन भर पानी के लिए इधर उधर भागते रहे. कई लोग चापानल आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement