रांची: पुलिस ने कांके रोड में छापेमारी कर जमीन विवाद के मामले में हथियार के साथ 19 अक्तूबर को चार लोगों को पकड़ा था. जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, उनमें मो आजाद समेत चंदवे निवासी बबलू खान, सरवर अंसारी व लड्डू खान गुट के नसीम अंसारी शामिल थे. इस गिरफ्तारी में मो आजाद के पास से एक कट्टा और गोली बरामद होने की बात सामने आयी थी, लेकिन मामले में कांके थाने में पदस्थापित जमादार सुचिता मुर्मू के बयान पर दर्ज केस में सिर्फ एनामुल हक उर्फ बबलू की ही गिरफ्तारी का जिक्र है.
प्राथमिकी में उसके पास से हथियार बरामद होने का उल्लेख है. केस में यह भी जिक्र है कि हथियार के बारे में शैयद खुर्शीद अख्तर उर्फ लड्डू को जानकारी है. पुलिस ने घटना के दौरान शैलेश और सरफराज अंसारी को भी हिरासत में लिया था, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया. उन्हें पुलिस ने घटना का गवाह बना दिया था. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर अब लोग सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार एनामुल हथियार लेकर अकेले नहीं था. पुलिस ने जिन्हें पकड़ा था, उन्हें पुलिस ने जेल भेजने के बजाय छोड़ दिया. ज्ञात हो कि कांके रोड स्थित एक जमीन विवाद में वर्चस्व को लेकर हथियार के साथ दो पक्ष के लोगों के एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी की हत्या के इरादे से वहां जमा हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें सभी को पकड़ा गया था.
मुझे हथियार लेकर घुमने वाले के बारे में सिटी डीएसपी से सूचना मिली थी. मुझसे पहले सिटी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहां से चार लोगों को पकड़ने के बाद थाना ले जाया गया था. कुछ अन्य भी हिरासत में लिये गये थे. मैंने कांके थानेदार को सभी लोगों के बारे में सत्यापन कर कार्रवाई करने को कहा था. बबलू के पास हथियार मिला था, इसलिए मामले में सिर्फ वही दोषी है. अन्य किसी की संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिले. मामले को लेकर थाने में क्या प्राथमिकी दर्ज है, इसकी जानकारी मुझे अभी नहीं है. बबलू को छोड़ने के लिए मेरे पास पैरवी आयी थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.
मुकेश कुमार, डीएसपी (मुख्यालय द्वितीय)
बबलू खान कुछ लोगों के साथ हथियार लेकर कांके रोड में जमीन विवाद को सलटाने के लिए खड़ा है. इस बात की सूचना मैंने ही डीएसपी मुख्यालय द्वितीय मुकेश कुमार को दी थी. हथियार के साथ बबलू के अलावा चार लोग हिरासत में लिये गये थे. जांच के बाद आगे की कार्रवाई डीएसपी मुकेश और कांके थाना की पुलिस ने की है.
सुदर्शन आस्तिक, डीएसपी सिटी