35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में पसरा मलेरिया, दो मरे

लोहरदगा: किस्को थाना क्षेत्र के कोरगो गांव मलेरिया के चपेट में है. यहां 400 की आबादी में लगभग 50 व्यक्ति मलेरिया के चपेट में हैं. अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरनेवालों में एक ही परिवार के दो बच्चे शामिल हैं. सदर […]

लोहरदगा: किस्को थाना क्षेत्र के कोरगो गांव मलेरिया के चपेट में है. यहां 400 की आबादी में लगभग 50 व्यक्ति मलेरिया के चपेट में हैं. अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. चार लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरनेवालों में एक ही परिवार के दो बच्चे शामिल हैं.

सदर अस्पताल में ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही बच्चों को बुखार हुई, तो वे लोग हिरही से आनेवाले एक झोला छाप कंपाउडर से दवा लेकर बच्चों को खिलाया, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ने लगी. उन्हें किसी तरह लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां लाने के पूर्व कल्लू नगेसिया के दोनो पुत्र सूरज नगेसिया तथा सुखदेव नगेसिया की मृत्यु हो गयी. अभी सदर अस्पताल में कोरगो गांव के चार बच्चों का इलाज चल रहा है, जिनमें आठ वर्षीय विफई नगेसिया, डेढ़ वर्षीय सुखनंदन नगेसिया, पांच वर्षीय सुखमनिया नगेसिया तथा छह माह के अजित नगेसिया शामिल हैं.

चुआं का पानी पीते हैं लोग
अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 400 की आबादी वाले कोरगो गांव में एक भी चापाकल नहीं है. आज भी यहां के लोग चुआं का पानी पीते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क व साधन के अभाव में बीमारी के बाद भी वे सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके. गांव में जाकर इलाज करने वाला कंपाउंडर से इलाज कराना पड़ा. इसमें दो मासूमों की जान चली गयी. अभी भी कई परिवार के लोग बीमारी की चपेट में हैं. इधर, पतरातू हिसरी निवासी एक युवक अरबाज खान पिता सउद मिरदाहा दो दिनों से मलेरिया का इलाज सदर अस्पताल में करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें