कल से हटिया डैम से सप्ताह में चार दिन नहीं आयेगा पानीसोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं मिलेगा पानीवरीय संवाददाता, रांची राजधानी के हटिया डैम से पानी की राशनिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. हटिया डैम से अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पानी की आपूर्ति नहीं होगी. सप्ताह में केवल तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को ही पानी आयेगा. पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में नगर आयुक्त को ही फैसला लेने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि हटिया डैम में जलस्तर वर्ष 2014 में 2188 फीट था. वहीं इस वर्ष इसका जल स्तर मात्र 2179 फीट है. इसकी वजह से पानी की आपूर्ति में कटौती किया जाना अनिवार्य है. फैसले के बाद डैम से वैकल्पिक दिनों में जलापूर्ति की जायेगी.हटिया डैम के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बारिश नहीं हुई तो अगले साल जून तक राशनिंग कर पानी की आपूर्ति करने का आकलन किया गया है. आकलन सही होने की उम्मीद की जा सकती है. उसके बाद भी बारिश नहीं हुई, तो बहुत दिक्कत होगी.इन इलाकों के लोगों को होगी किल्लत वर्तमान में हटिया डैम से शहर के एचइसी क्षेत्र, डोरंडा, हिनू, हटिया, अशोक नगर व हरमू क्षेत्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति की जाती है. इन मोहल्लों में हरमू हाउसिंग कॉलोनी, एचइसी के घाघरा व डोरंडा के कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां वाटर लेबल नीचे जाने के कारण चापाकल व कुआं से पानी नहीं निकलता है. अब पानी की राशनिंग किये जाने से इन मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. हालांकि पानी की यह राशनिंग का काम पर्व-त्योहार के दिन नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कल से हटिया डैम से सप्ताह में चार दिन नहीं आयेगा पानी
कल से हटिया डैम से सप्ताह में चार दिन नहीं आयेगा पानीसोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं मिलेगा पानीवरीय संवाददाता, रांची राजधानी के हटिया डैम से पानी की राशनिंग सोमवार से शुरू हो जायेगी. हटिया डैम से अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को पानी की आपूर्ति नहीं होगी. सप्ताह में केवल तीन दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement