रांची : दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में खासकर रांची व जमशेदपुर में सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ गयी है. धनबाद में भी 10 से 15 मेगावाट मांग बढ़ी है. बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस मांग को पूरा करने के लिए मैथन पावर लिमिटेड(एमपीएल) से लगभग 60 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की खरीदारी की जा रही है.
वहीं सेंट्रल पूल से भी 61 मेगावाट अतिरिक्त बिजली ओवर ड्रा कर ली जा रही है. ताकि बिजली की कमी न हो. वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार ने कहा है कि पूजा के दौरान कहीं भी बिजली की कमी नहीं होने दी जायेगी. लोकल मेंटेनेंस भी बाधित न हो, इसके लिए अभियंताओं की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगायी गयी है. बताया गया कि उनकी छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है.
1100 से 1200 मेगावाट बिजली की मांग : राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान पीक आवर में 1200 मेगावाट तक की बिजली की जरूरत पड़ रही है. पीटीपीएस से 80 मेगावाट, तेनुघाट से 351 मेगावाट, सीपीपी से 80 मेगावाट, सेंट्रल पूल से 365 मेगावाट, आधुनिक से 122 मेगावाट व मैथन पावर से 58 मेगावाट बिजली ली जा रही है. बताया गया कि 60 से 70 मेगावाट बिजली पीक आवर में ओवर ड्रा कर सेंट्रल पूल से लिये जा रहे हैं.
हमेशा मुस्तैद रहने का निर्देश
बिजली वितरण निगम द्वारा फील्ड में तैनात अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. उन्हें राउंड द क्लॉक ड्यूटी दी गयी है. ताकि किसी भी परिस्थिति में बिजली बाधित न हो. खासतौर पर रांची व जमशेदपुर में इन्हें विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. रांची में 24 घंटे का कंट्रोल रूम भी चालू किया गया है. जिसका नंबर है 06512490467 एवं 9431135682. वहीं सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को सब स्टेशन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.