27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागौरी की पूजा अर्चना की गयी, सद्धिदिात्री की पूजा आज

महागौरी की पूजा अर्चना की गयी, सिद्धिदात्री की पूजा आजवरीय संवाददाता , रांची शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी की पूजा अर्चना की गयी. भक्तों ने अलौकिक सिद्धियां की प्राप्ति व सभी की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. वहीं कई लोगों ने महाअष्टमी का व्रत व पूजन किया. वहीं बुधवार को देवी के […]

महागौरी की पूजा अर्चना की गयी, सिद्धिदात्री की पूजा आजवरीय संवाददाता , रांची शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी की पूजा अर्चना की गयी. भक्तों ने अलौकिक सिद्धियां की प्राप्ति व सभी की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. वहीं कई लोगों ने महाअष्टमी का व्रत व पूजन किया. वहीं बुधवार को देवी के अंतिम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जायेगी. इनकी पूजा से सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति होती है. बुधवार को सुबह 8.41 बजे तक अष्टमी है. इसके बाद से नवमी लग जायेगी. बुधवार को काफी संख्या में लोग महाअष्टमी का व्रत रखेंगे व इसी दिन महानवमी की पूजा अर्चना कर कुंवारी कन्या का पूजन करेंगे और हवन भी करेंगे. 22 अक्तूबर गुरुवार को व्रत का पारन करेंगे. इसी दिन विजयादशमी की पूजा अर्चना कर कलश का विसर्जन कर जयंती ग्रहण करेंगे अौर दशहरा मनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें