समय के साथ बढ़ता गया रावण का कद1948 में था 12 फीट, आज ऊंचाई बढ़ कर पहुंच गयी है 60 फीट-आतिशबाजी व छऊ-भांगड़ा नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र वरीय संवाददाता रांचीरांची में समय के साथ रावण के पुतले का कद भी बढ़ता गया है. राजधानी में रावण दहन का 67 वर्ष पुराना इतिहास रहा है़ पहले रावण का पुतला 12 फीट का था लेकिन, अाज रावण की ऊंचाई 60 फीट हो चुकी है़ वर्ष 1948 में पहला रावण दहन किया गया था़ दशहरा कमेटी के अध्यक्ष मुकुल तनेजा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस बार रावण दहन कार्यक्रम में कुछ खास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है़ रावण 60 फीट का होगा़ वहीं कुभंकरण 55 व मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 50 फीट होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम रघुवर दास मौजूद रहेंगे़ वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर रमा खलखो व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय शामिल होंगे़ कार्यक्रम दिन के तीन बजे से शुरू होगा. रावण दहन शाम छह बजे होगा़ कार्यक्रम में इस बार जमीनी आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होगा़ उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसमें जमशेदपुर से भांगड़ा टीम व छऊ नृत्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किये जायेंगे़ जफरशाह एंड कंपनी द्वारा आकर्षक आतिशबाजी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा़ श्री तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी भी लगाया जायेगा. ताकि, हर गतिविधियों पर नजर रखा जा सके़ श्री तनेजा ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में दो लाख लोगों के आने की संभावना है़ उन्होंने डीजीपी से रैफ के जवान उपलब्ध कराने का आग्रह किया है़ कार्यक्रम में दशहरा कमेटी के चेयरमैन तिलक राज आनंद, गुरमिंदर सिंह सेट्टी, परमजीत सिंह चाना, अाशीष भाटिया, राजेश मेहरा व पूनम आनंद समेत कई सदस्य मौजूद थे़
BREAKING NEWS
समय के साथ बढ़ता गया रावण का कद
समय के साथ बढ़ता गया रावण का कद1948 में था 12 फीट, आज ऊंचाई बढ़ कर पहुंच गयी है 60 फीट-आतिशबाजी व छऊ-भांगड़ा नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र वरीय संवाददाता रांचीरांची में समय के साथ रावण के पुतले का कद भी बढ़ता गया है. राजधानी में रावण दहन का 67 वर्ष पुराना इतिहास रहा है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement